जुबिली स्पेशल डेस्क
जानी-मानी लेखिका तसलीमा नसरीन इन दिनों सुर्खियों में है। दरअसल उनके फेसबुक अकाउंट रिमेंबरिंग हो गया है। बता दें कि रिमेंबरिंग अकाउंट फेसबुक तब लिखकर आता है जब किसी शख्स की मौत हो जाती है।
तसलीमा नसरीन ने अब इसको लेकर फेसबुक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के ट्वीट पर फेसबुक पर चुटकी लेते हुए लिखा है कि मेरा अकाउंट एक बार फिर memorialized कर दिया है। ऐसा चौथी बार हुआ है, जब आपने मुझे मारा है। आप ऐसा करके क्या जिहादियों को खुश करने की कोशिश कर रहे हो? मैं अभी तक मरी नहीं हूं। कृपया मुझे मेरा फेसबुक अकाउंट वापस कर दें’।
ये पहला मौका नहीं जब फेसबुक ने उनका अकाउंट बैन किया जा चुका है। इसको लेकर उन्होंने पहले भी इसकी शिकायत की है और ट्वीट करके जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार
इससे पूर्व साल 2015 में तसलीमा नसरीन का फेसबुक अकाउंट बंद कर दिया गया क्योंकि उन्होंने इस्लामिक कट्टरपंथ के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद करती रही है।
यह भी पढ़ें : यूपी में CM का चेहरा कौन ? अब प्रियंका गांधी ने दी सफाई
यह भी पढ़ें : भारत ने पाक से संचालित 35 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने का दिया निर्देश
यह भी पढ़ें : कोरोना के चलते यूपी में 30 जनवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद