जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में आज विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान हो रहे हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मतदाताओं से अपील की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है, पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।
यह भी पढ़ें : जेएनयू की नई वीसी ने कहा- मेरा कोई ट्विटर हैंडल नहीं, बकवास फैलाई जा रही है
यह भी पढ़ें : दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ कुछ इलाकों में पड़े ओले
यह भी पढ़ें : हिजाब की आड़ में अराजकता से बाज आएं जिहादी और उनके पैरोकार : विहिप
मोदी ने ट्वीट कर कहा- ”उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान,फिर जलपान!”
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज पहले चरण की वोटिंग है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड नियमों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस पावन पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) February 10, 2022
वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील करके हुए ट्वीट किया है कि- ”देश को हर डर से आजाद करो- बाहर आओ, वोट करो!”
देश को हर डर से आज़ाद करो-
बाहर आओ, वोट करो!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 10, 2022
यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे जिसके शुरुआत गुरुवार से हो चुकी है और सांतवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा। 10 मार्च को चुनाव नतीजे आएंगे।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद पर आज HC में सुनवाई, बेंच में एक मुसलमान महिला जज भी शामिल
यह भी पढ़ें : पश्चिमी यूपी में मतदान से पहले क्या बोले सीएम योगी
यह भी पढ़ें : यूपी की 58 सीटों पर वोटिंग जारी
पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा और मथुरा शामिल हैं।
जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, शामली, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा और मथुरा शामिल हैं।