जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. अपने चुनाव क्षेत्र करहल में लोगों के बीच पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार जनता के उत्साह के सामने तो बीजेपी का ट्रांसफार्मर उड़ जायेगा. अखिलेश के समर्थन में करहल में रविवार को लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था.
मैनपुरी के करहल में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजावादी सरकार आईटी सेक्टर में 22 लाख नौजवानों को नौकरियां देगी. इसके साथ ही टीईटी और बीएड करने वाले नौजवान अब बेरोजगार नहीं घूमेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर आगरा के बाह में अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया जायेगा. किसानों की समस्याओं को सरकार दूर करेगी. बीजेपी सरकार में किसानों ने काफी तकलीफों का सामना किया है. किसानों की आमदनी दुगनी करने का दावा करने वाली सरकार में किसानों की खाद तक चोरी चली गई. किसानों ने इस सरकार में सबसे ज्यादा तकलीफें सही हैं. हमारी सरकार सारी तकलीफों को दूर करेगी.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ज़िन्दगी के रंगमंच से विदा नहीं होंगी लता मंगेशकर
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कहा मोदी तो राजा हैं देश को प्रधानमंत्री चाहिए
यह भी पढ़ें : बैंक ऑफ बड़ौदा को तीसरी तिमाही में हुआ दोगुना मुनाफा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू