जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी छह फरवरी यानि रविवार को अपना संकल्प पत्र जारी करेगी. गरीबों, किसानों और महिलाओं पर केन्द्रित इस संकल्प पत्र में सबसे बड़ी कोशिश समाजवादी पार्टी के वादों की धार को कुंद करना है. बीजेपी ने इसे लोक कल्याण संकल्प पत्र नाम दिया है.
आम आदमी पार्टी के बाद समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश की जनता से सरकार बनने की स्थिति में 300 यूनिट बिजली देने का वादा किया हुआ है. बिजली फ्री के वादे के फ़ौरन बाद योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में बिजली के दामों में पचास फीसदी की कटौती कर दी थी लेकिन लोगों का रुझान देखते हुए बीजेपी अपने संकल्प पत्र में फ्री बिजली की घोषणा भी कर सकती है.
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के चुनाव में भी 200 यूनिट फ्री बिजली का एलान किया था. बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में इससे ज्यादा यूनिट फ्री बिजली का एलान हो सकता है. सरकार बिजली के बकाये में भी छूट का एलान कर सकती है.
समाजवादी पार्टी के बिजली फ्री वादे का मखौल उड़ाने वाली बीजेपी को अब यह महसूस हो गया है कि सरकार में बने रहने के लिए उसे बिजली के दाम तो घटाने ही होंगे साथ ही 200 से 300 यूनिट फ्री बिजली का एलान भी करना होगा.
यह भी पढ़ें : चुनावी विमर्श से इस बार भी गायब है प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन का मुद्दा
यह भी पढ़ें : कार में अकेले सफ़र कर रहे हैं तो मास्क ज़रूरी नहीं
यह भी पढ़ें : आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा कर्मियों की कई मांगें पूरी होंगी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू