Saturday - 2 November 2024 - 8:59 AM

IND vs WI : रोहित ने बताया कौन करेगा उनके साथ ओपेनिंग

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार (6फरवरी) से तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है लेकिन उससे पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल सीरीज शुरू होने से के पहले भारतीय टीम के आठ खिलाड़ी कोरोना की चपेट में आ गए है।

जानकारी के अनुसार 8 खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, बैकअप ओपनर रितुराज गायकवाड और मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम भी शामिल हैं।

अब वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में वह ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करेंगे।रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में वह ईशान किशन के साथ पारी का आगाज करेंगे, क्योंकि टीम में इस युवा के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं। केएल राहुल दूसरे वनडे से चयन के लिए उपलब्ध होंगे। रोहित ने सीरीज के शुरूआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ”हमारे पास ईशान किशन एकमात्र विकल्प हैं और वह मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे।’

बतौर रिप्लेसमेंट के तौर पर मयंक अग्रवाल को भी टीम में शामिल किया गया है। हलाँकि अभी मयंक अग्रवाल अभी क्वारंटीन है। इसलिए ईशान किशन को मौका दिया जा रहा है।

वनडे टीम रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और हर्षल पटेल

भारत बनाम वेस्टइंडीज़ सीरीज़ 

  • पहला वनडे – 6 फरवरी, अहमदाबाद
  • दूसरा वनडे – 9 फरवरी, अहमदाबाद
  • तीसरा वनडे- 12 फरवरी, अहमदाबाद
  • पहला टी20 मैच- 15 फरवरी, कोलकाता
  • दूसरा टी20 मैच- 18 फरवरी, कोलकाता
  • तीसरा टी20 मैच- 20 फरवरी, कोलकाता
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com