जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 27 हजार 952 नए मामले सामने आए हैं।
कोरोना के मामलों में एक दिन पहले जहां करीब 13 फीसदी की कमी देखने को मिली थी वहीं आज यानी 5 फरवरी को 14.4 फीसदी की गिरावट आई है।
लेकिन संक्रमण की वजह से मरने वालों का आंकड़ा अभी भी चिंता बढ़ाने वाला है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के कारण 1059 लोगों की जान भी गई है।
यह भी पढ़ें : अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी का भाजपा से क्या है कनेक्शन?
यह भी पढ़ें : संसद में ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर मोदी सरकार के मंत्री ने क्या कहा?
कोरोना संक्रमण के नए मामलों के साथ ही भारत में कोरोना संक्रमितों की तादाद 4 करोड़ 20 लाख 80 हजार 664 पहुंच गई है। देश में अब तक 5,01114 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण जान जा चुकी है।
वहीं कोरोना के नये मामलों में केरल शीर्ष पर है। 38684 मामले अकेले केरल से सामने आए हैं तो वहीं कर्नाटक 14950 केस के साथ दूसरे, महाराष्ट्र 13840 केस के साथ तीसरे, तमिलनाडु 9916 केस के साथ चौथे और मध्य प्रदेश 6516 केस के साथ पांचवें नंबर पर है।
भातर में आए कुल नए मामलों में से 65.57 फीसदी केस इन पांच राज्यों से सामने आए हैं। देश में रिकवरी रेट 95.64 फीसदी बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : अवैध रेत खनन मामले में ED ने सीएम चन्नी के भतीजे को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपी का भाजपा से क्या है कनेक्शन?
यह भी पढ़ें : संसद में ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर मोदी सरकार के मंत्री ने क्या कहा?
पिछले 24 घंटों में 2 लाख 30 हजार 814 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही देशभर में कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके लोगों की तादाद 4 करोड़ 2 लाख 47 हजार 902 पहुंच चुकी है।