Saturday - 26 October 2024 - 11:11 AM

बोपन्ना-रामकुमार टाटा ओपन महाराष्ट्र के सेमीफाइनल में पहुंचे

  • स्वीडन के येमेर ने विश्व के 15वें नंबर के खिलाड़ी करात्सेव को चौंकाया

पुणे. ग्रैंड स्लैम जीत चुके अनुभवी रोहन बोपन्ना और उनके युवा भारतीय जोड़ीदार रामकुमार रामनाथन ने गुरुवार को बालेवाड़ी स्टेडियम में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 2022 टाटा ओपन महाराष्ट्र के युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

स्टार भारतीय जोड़ी ने अंतिम-8 दौर के मैच में ऑस्ट्रिया के अलेक्जेंडर एर्लर और चेक गणराज्य के जिरी वेस्ली की चुनौती को 7-6 (7-3), 7-6 (7-4) से समाप्त किया।दक्षिण एशिया के इस एकमात्र एटीपी 250 टूर्नामेंट के चौथे संस्करण के रूप में बोपन्ना और रामकुमार एक साथ अपना दूसरा एटीपी इवेंट खेल रहे हैं। भारतीय जोड़ी ने पहला सेट टाईब्रेकर में जीता। यह इवेंट महाराष्ट्र स्टेट लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया जाता है।

पहले सेट की तरह दूसरे सेट मे भी जोरदार मुकाबला

पहले सेट की तरह दूसरे सेट मे भी जोरदार मुकाबला देखा गया। दोनों जोड़े अपने अप्रोच में आक्रामक दिख रहे थे और विरोधियों को बढ़त बढ़ाने की अनुमति नहीं दे रहे थे। अंततः टाई ब्रेकर में जाने से पहले स्कोर 5-5 पर लॉक हो गया था।

चेन्नई में जन्मे रामकुमार ने टाईब्रेकर में अपनी टीम आगे रखने के लिए अच्छी सर्विस की और फिर अनुभवी युगल खिलाड़ी बोपन्ना ने शानदार वापसी करते हुए 5-4 से बराबरी की और फिर मैच को आराम से अपने नाम कर लिया।

अब सेमीफाइनल में बोपन्ना और रामकुमार का सामना सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल से होगा। फ्रांस की इस जोड़ी ने फेडेरिको गियो और लोरेंजो मुसेट्टी के खिलाफ 4-6, 6-3, 10-2 से जीत के साथ अंतिम-4 में प्रवेश किया है।

इससे पहले, बुधवार देर रात को खेले गए युगल मुकाबले में एन. श्रीराम बालाजी और विष्णु वर्धन ने स्थानीय खिलाड़ी अर्जुन काधे और पूरव राजा की जोड़ी को पहले दौर में 6-1, 6-4 से हराया। वैकल्पिक जोड़ी के रूप में मुख्य ड्रॉ में जगह बनाने वाली बालाजी और वर्धन की भारतीय जोड़ी अब सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई है। इसका कारण यह है कि उनके विरोधी जियानलुका मैगर और एमिल रुसुवुओरी चोट के कारण अंतिम -8 मैच से हट गए हैं।

गुरुवार को ही स्वीडन के एलियास येमेर ने चौंकाने वाला उलटफेर करते हुए दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी असलान करात्सेव को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 (7-3) से हरा दिया। एकल वर्ग के के दूसरे दौर के मैच में मिली इस अप्रत्याशित किंतु शानदार जीत के साथ येमेर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

उधर, पुरुष एकल के अंतिम-16 दौर में हालांकि भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक युकी भांबरी को हार का सामना करना पड़ा। युकी को आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के स्टेफानो ट्रैवाग्लिया ने 6-3, 6-2 से हराया।

क्वालीफायर के माध्यम से आए 25 वर्षीय येमेर ने मुकाबले की अच्छी शुरुआत की और शीर्ष-वरीय करात्सेव के खिलाफ 3-1 की शुरुआती बढ़त बना ली।

करात्सेव पहले दौर में बाई मिलने के बाद महाराष्ट्र राज्य लॉन टेनिस संघ द्वारा आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच खेलते हुए लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। येमेर ने करात्सेव के 47% की तुलना में 76% सर्विस प्वाइंट जीते और शुरुआती सेट में बिना किसी परेशानी के जीत हासिल की। इस सेट में करात्सेव ने पांच डबल फाल्ट किए।

पिछले साल सर्बिया ओपन के फाइनल में प्रवेश करने के लिए उनके ही घरेलू कोर्ट पर दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराने वाले करात्सेव ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन येमेर ने सजगता दिखाते हुए कुछ शक्तिशाली शॉट्स के साथ उनके इस इरादे पर पानी फेरते हुए स्कोर 4-4 कर दिया। इसके बाद उन्होंने ओपन एरा में डेब्यू पर 2021 ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले करात्सेव को टाई-ब्रेक के लिए मजबूर किया।

वर्ल्ड नंबर-163 येमेर ने 3-0 की बढ़त के साथ टाई-ब्रेकर में जोरदार शुरुआत की और फिर सनसनीखेज जीत हासिल की। इस तरह येमेर ने एक घंटे 36 मिनट तक चले मुकाबले के बाद खिताब एक मजबूत दावेदार को पैकिंग करने के लिए मजबूर कर दिया।

मैच के बाद येमेर ने कहा, “मैं अपनी सर्विस पर अधिक ध्यान केंद्रित कर रहा था। जब आप अच्छी सर्विस करते हो तो आप हमेशा मैच जीतते हो।”

उधर, पुरुष एकल के अंतिम-16 दौर में हालांकि भारत के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक युकी भांबरी को हार का सामना करना पड़ा। युकी को आठवीं वरीयता प्राप्त इटली के स्टेफानो ट्रैवाग्लिया ने 6-3, 6-2 से हराया।

इस मैच में युकी ने दो के मुकाबले कुल चार डबल फाल्ट किए। वह सिर्फ दो एस लगा सके जबकि स्टेफानो के नाम सात एस रहे। साथ ही वह दूसरे सेट में सिर्फ एक ब्रेक प्वाइंट ले सके जबकि ट्रैवाग्लिया ने पहले सेट में तीन और दूसरे सेट में चार बार युकी की सर्विस ब्रेक की।

इस बीच, पहले दौर में बाई हासिल करने वाले मौजूदा चैंपियन जिरी वेस्ली ने बर्नबे जापाटा मिरालेस के खिलाफ 6-3, 6-4 से जीत के साथ अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।

छठी वरीयता प्राप्त एमिल रुसुवुरी को भी क्वालीफायर विट कोप्रिव के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी। एमिल ने अंतिम-16 दौर का यह मुकाबला एकतरफा अंदाज में 6-3, 6-3 से जीता। टाटा ओपन महाराष्ट्र का स्वामित्व आईएमजी के पास है और भारत में इसका संचालन राइज वर्ल्डवाइड द्वारा किया जाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com