जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हमला की सूचना है। जानकारी के मुताबिक आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के काफिले तब हमला हुआ जब मेरठ से दिल्ली जा रहे थे।
आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए दावा किया है उनकी काफिले पर 3-4 राउंड फायरिंग की गई। उन्होंने बताया कि यूपी चुनाव के प्रचार के लिए वो गुरुवार को मेरठ पहुंचे थे और पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के करने के बाद जब वो दिल्ली वापस लौट रहे थे तब छजारसी टोल प्लाजा के पास दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड फायरिंग की और फरार हो गए। ओवैसी ने इस दौरान ट्वीटर पर अपनी गाड़ी की फोटो भी पोस्ट की है।
घटना का वीडियो आया सामने
पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की टी-शर्ट में एक लडक़ा टोल पर खड़ी ओवैसी की गाड़ी के पास से हाथ में कुछ लेकर गुजरता है और इतने में ही एक शख्स गोली चलाता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक जो कि सफेद शर्ट पहना युवक ओवैसी की गाड़ी पर गोलियों से हमला करता है और फौरन वहां से गायब हो जाता है। वीडियो में दो युवक देखे जा सकते हैं।
https://twitter.com/zohrakhanaimim/status/1489258150813659140?s=20&t=_mDmwsoJ7eTBV9XwOXV1ww
उन्होंने कहा कि उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। मैं दूसरी गाड़ी से निकला। उन्होंने कहा कि वो सभी महफूूज है।आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।
कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियाँ चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहाँ से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह। pic.twitter.com/Q55qJbYRih
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) February 3, 2022
इस पूरी घटना पर आईजी मेरठ का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पिलखुवा प्लाजा पर गोली चलने की बात कही जा रही है, हम सीसीटीवी देख रहे हैं। इस रूट से ओवैसी का काफिला जा रहा था कुछ लोगों में आपसी बहस हुई थी इतनी जानकारी मिली थी।
फिलहाल कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि सीसीटीवी को देखा जा रहा है। इसके बाद कहा जा सकता है कि गोली चली है या नहीं। दूसरी टोल कर्मियों गोली चलने की बात से साफ इनकार किया है और कहा है कि कोई गोली नहीं चली है।