- उत्तर प्रदेश की मेकिंग द ग्रैंड मास्टर सीरीज – नॉक आउट क्वालीफायर
मेकिंग द ग्रैंड मास्टर सीरीज – नॉक आउट प्रतियोगिता का उद्घाटन रिटायर्ड IAS प्रभात चन्द्र चतुर्वेदी जी द्वारा किया गया, उन्होंने अपने संबोधन में में कहा कि उत्तर प्रदेश जो देश का सबसे बड़ा राज्य है उसमे अभी तक ग्रैंड मास्टर न निकलने की बाधा तोड़ने के लिए ये एक अच्छा प्रयास है ओर यदि कोई उभरता हुआ खिलाड़ी सामने आएगा तो उसे राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग प्रदान किया जायेगा.
यू पी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही मेकिंग द ग्रैंड मास्टर राज्य स्तरीय ऑनलाइन शतरंज प्रतियोगिता के प्रारंभिक चरण के उपरांत 32 खिलाड़ियों का चयन नाक आउट राउंड के लिए किया गया.
इन 32 खिलाड़ियों का प्रतियोगिता 3 तारीख को प्रारंभ हुई क्वालीफाइंग राउंड में सभी खिलाड़ियों ने अपने मैच जीतकर प्री क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित किया .
सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सोनभद्र के संकल्प त्रिपाठी ने कानपुर के युग अग्निहोत्री को 2-0 से हराया युग अग्निहोत्री के सिसिलियन डिफरेंस के द्वारा संकल्प ने 29 वीं चाल में वजीर के द्वारा पहली पट्टी पर युग के सफेद बादशाह को घेर कर मात दी .
वहीं दूसरी मेज पर नोएडा की शुभी गुप्ता ने नोएडा के ही विराज सिंह गुम्बर को 41 चाल में हरा कर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई .आगरा के पार्थ भटनागर ने विदित सेठी को 34 वी जाल में हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
चौथी टेबल पर नोएडा के अजय संतोष पर्वथरेड्डी ने विदित बंसल को 50 साल के लंबे खेल में हराकर मात दी, पाचवें बोर्ड पर हर्षित सिंह ने सोहम मित्तल को 43 सालों में हराया छठे बोर्ड पर तानिया वर्मा ने शाश्वत सिंह को 49 चालों में मात दी.
सातवें बोर्ड पर एकांश गोयल ने सान्वी शुक्ला झांसी को 35 सालों में मात दी आठवीं बोर्ड पर पार्थ गुप्ता ने रक्षित शेखर को 29 चालू चालो के खेल में हराया नए बोर्ड पर अथर्व रस्तोगी लखनऊ ने श्रेयश सिंह को 69 चालों में हराकर.
10 वीं बोर्ड पर नीराजना निलय ने अभिनंदन निलय को 24 चालों में हराया 12वीं बोर्ड पर श्रेयस राज ने शिवांश शर्मा को 18 चालों मैं ड्रॉ करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया तेरहवें बोर्ड पर श्रेष्ठ यादव ने लखनऊ के संयम श्रीवास्तव से 68 सालों के खेल में ड्रॉ खेलते हुए अगले चरण में प्रवेश किया
प्री क्वार्टर फाइनल में 16 खिलाड़ी इस प्रकार हैं संकल्प त्रिपाठी, शुभी गुप्ता, पार्थ भटनागर, अजय संतोष पर्वथरेड्डी, हर्षित सिंह, तानिया वर्मा, एकांश गोयल, पार्थ गुप्ता, अथर्व रस्तोगी, अथर्व प्रांजल, निरंजना निलय, श्रेयस राज, श्रेष्ठ यादव, विवान शुल्का, ओजस्य सक्सेना ओर वैष्णवी बागड़ी.