जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर ब्लेड से हमले का प्रयास किया गया है। सिद्धार्थनाथ सिंह नामांकन के लिए जा रहे थे। उसी समय पर उन पर यह हमला हुआ।
हमला करने आया शख्स जहर और ब्लेड लेकर आया था। हमला करने वाले आरोपी को कार्यकर्ताओं और सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया है।
प्रयागराज में आज सिद्धार्थ नाथ सिंह नामांकन के लिए निकले थे। वह इसके लिए मुंडेरा स्थित कार्यालय से निकले और धूमनगंज इलाके में भीड़ से निकलकर एक शख्स उनके बेहद करीब आ गया और उसने ब्लेड से वार करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें : ‘अच्छा है नकली शराब पीकर मर रहे, जनसंख्या कम होगी’
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी सेना के दो ठिकानों पर आतंकी हमला
यह भी पढ़ें : लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत
लेकिन समय रहते वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने हमलावर को दबोच लिया। उसकी पिटाई की गई और पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है।
बता दें कि यूपी चुनाव में भाजपा ने मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को प्रयागराज पश्चिम से उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से वह दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां यूपी चुनाव के पांचवे चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है।
आज सिद्धार्थनाथ सिंह के साथ-साथ कई अन्य दिग्गज नेता भी पर्चा भरने के लिए निकले। इसमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (कौशांबी) भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : ममता ने राज्यपाल को ट्विटर पर किया ब्लॉक तो गवर्नर ने इस तरह दिया जवाब
यह भी पढ़ें : 57 देशों में फैल चुका है ओमीक्रॉन का नया वेरिएंट: WHO
यह भी पढ़ें : योगी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची सपा
सिद्धार्थनाथ सिंह पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के नाती हैं। संगठन में कार्यकर्ता से उन्होंने यूपी में कैबिनेट मंत्री तक का सफर तय किया है।