जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ के खिलाफ समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग पहुंची है। सपा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर योगी की भाषा पर सवाल उठाए हैं।
समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से अपील की है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष के प्रति जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें : ‘अच्छा है नकली शराब पीकर मर रहे, जनसंख्या कम होगी’
यह भी पढ़ें : पाकिस्तानी सेना के दो ठिकानों पर आतंकी हमला
यह भी पढ़ें : लगातार चौथी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत
सपा का कहना है कि चुनाव आयोग इस संबंध में तत्काल निर्देश जारी करे। अपने पत्र में पार्टी ने कहा है कि योगी ने चुनाव प्रचार के दौरान जिस भाषा का इस्तेमाल किया है, वो संयत, मर्यादित और भद्र भाषा की श्रेणी में नहीं आता।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 3, 2022
सपा ने इस संबंध में कई उदाहरण दिए हैं। पार्टी का कहना है कि आगरा में सीएम योगी ने कहा था कि 10 मार्च के बाद बुलडोजर चलेगा। इसके अलावा उन्होंने सपा के नेतृत्व को गुंडा, मवाली और माफिया कहा है।
यह भी पढ़ें : PHOTOS : नोरा ने ब्लैक बिकिनी पहन कर टेंपरेचर को किया हाई
यह भी पढ़ें : ममता ने राज्यपाल को ट्विटर पर किया ब्लॉक तो गवर्नर ने इस तरह दिया जवाब
समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी शांत करने वाले बयान का भी जिक्र किया है। एक दिन पहले इस बयान पर अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। अखिलेश ने ये भी कहा था कि चुनाव आयोग को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
ये गर्मी जो अभी कैराना में और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न…
…मैं मई और जून की गर्मी में भी ‘शिमला’ बना देता हूं… pic.twitter.com/NoHJIxBLG9
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 30, 2022
सपा का कहना है कि योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा है कि लाल टोपी मतलब दंगाई, हिस्ट्रीशीटर। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी के हस्ताक्षर वाले इस पत्र में चुनाव आयोग से अपील की गई है कि वो राज्य में स्वतंत्र, निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ऐसी भाषा को रोकने के लिए तत्काल निर्देश जारी करे।
मुख्यमंत्री जगह-जगह से टिकट माँग रहे थे, भाजपा ने उन्हें गोरखपुर भेजकर पैदल कर दिया। pic.twitter.com/Hb2s23KRHA
— SamajwadiPartyMedia (@MediaCellSP) February 2, 2022
यह भी पढ़ें : BJP विधायक की कातिल महिला को सुप्रीम कोर्ट ने दिया 15 दिन का पेरोल
यह भी पढ़ें : अफगानिस्तान में दोबारा खुले विश्वविद्यालय, छात्राएं भी पहुंचीं पढ़ने