जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कुल 1.61 लाख नए मामले सामने आए हैं तो वहीं इस अवधि में 1,733 लोगों की मौत हो गई। लगातार यह दूसरा दिन है, जब कोरोना से 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को 1192 लोगों ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया था।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.26 प्रतिशत के करीब है। इससे भी अधिक राहत देने वाली खबर रिकवरी रेट है। कल 2.81 लाख से अधिक मरीजों ने इस महामारी को मात दी है। हीं अब तक देश में कुल 3,95,11,307 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
केस कम हो रहे, मौतें बढ़ रहीं
कोरोना के मामलों की बात करें, तो बुधवार को 1.61 लाख केस मिले। इससे पहले मंगलवार को 1.67 लाख केस, सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए। वहीं, रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे। शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे। कल की तुलना में 3.4 प्रतिशत कम केस आए।
इन राज्यों में सबसे अधिक केस
भारत में 5 सबसे संक्रमित राज्यों की बात करें, केरल में सबसे अधिक 51,887 केस सामने आए। वहीं, तमिलनाडु में 16,096, महाराष्ट्र में 14,372 केस, कर्नाटक में 14,366 और गुजरात में 8,338 मामले सामने आए।
यह भी पढ़ें : हर नागरिक को सिंगल डिजीटल आईडी से जोड़ने की तैयारी
यह भी पढ़ें : आम बजट पर एनएमओपीएस ने इसलिए की है कड़ी आलोचना
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार के इस बजट पर विपक्षी नेताओं ने क्या कहा?
इन पांच राज्यों में कुल देश में मिले केसों के 65.1 फीसदी केस सामने आए। वहीं, केरल में अकेले 32.15 प्रतिशत केस सामने आए। शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे। कल की तुलना में 3.4 प्रतिशत कम केस आए।