जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट को आपस में लिंक कर बहुत जल्द हर नागरिक को सिंगल डिजीटल आईडी दे दी जायेगी. देश का इलेक्ट्रानिक्स मंत्रालय इस दिशा में तेज़ी से काम कर रहा है. इस व्यवस्था के लागू होने के बाद वेरिफिकेशन के लिए अलग-अलग आईडी की ज़रूरत नहीं रह जायेगी. इस सम्बन्ध में मंत्रालय 27 फरवरी तक लोगों की प्रतिक्रियाएं मांगेगा.
इलेक्ट्रानिक्स मंत्रालय यह व्यवस्था इस वजह से कर रहा है कि एक बार हर व्यक्ति के सभी डाक्यूमेंट्स एक दूसरे से लिंक कर दिए जाएं ताकि बार-बार सत्यापन की प्रक्रिया को खत्म किया जा सके. हर व्यक्ति की एक ही डिज़िटल आईडी हो और उसे देश के हर राज्य में मान्यता रहे.
यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर गोडसेवादियों को मिला गोडसे भारत रत्न
यह भी पढ़ें : जानिये सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कुल कितनी सम्पत्ति के मालिक हैं
यह भी पढ़ें : क्या कन्फ्यूज़न की डगर पर चलकर किला फतह करना चाहती है बीजेपी
यह भी पढ़ें : दरोगा ने बीजेपी को बताया खून पीने वाली पार्टी और दे दिया इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू