जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके परिवार के पास कुल 40 करोड़ रुपये की सम्पत्ति है. मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन के समय अखिलेश यादव ने अपनी सम्पत्ति को लेकर जो एफीडेविट दिया है उसमें अपनी सम्पत्ति के अलावा अपनी पत्नी डिम्पल यादव और बच्चो की सम्पत्ति के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.
अखिलेश यादव ने नामांकन के साथ अपनी सम्पत्ति की जानकारी देते हुए लिखा है कि उनके पास आठ करोड़, 43 लाख 70 हज़ार 654 रुपये की सम्पत्ति है. इसके अलावा उनकी पत्नी पूर्व सांसद डिम्पल यादव के पास चार करोड़ 76 लाख 84 हज़ार 986 रुपये की सम्पत्ति है. इसके अलावा बेटी अदिति के पास 10 लाख 39 हज़ार 410 रुपये हैं. यह कुल सम्पत्ति 13 करोड़ 30 लाख 95 हज़ार 41 रुपये होती है.
इस सम्पत्ति के अलावा अखिलेश यादव के पास 17 करोड़ 22 लाख 858 रुपये की अचल सम्पत्ति है. डिम्पल यादव के पास नौ करोड़ 61 लाख 98 हज़ार 918 रुपये की अचल सम्पत्ति है. इस तरह से अखिलेश यादव, डिम्पल यादव और उनके बच्चो के पास कुल 40 करोड़ 14 लाख 94 हज़ार 817 रुपये की सम्पत्ति है.
यह भी पढ़ें : क्या कन्फ्यूज़न की डगर पर चलकर किला फतह करना चाहती है बीजेपी
यह भी पढ़ें : दरोगा ने बीजेपी को बताया खून पीने वाली पार्टी और दे दिया इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : शिवपुर से ओमप्रकाश राजभर को लड़ाएगी मूलनिवास समाज पार्टी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू