जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना संक्रमण के नये मामले में कमी देखी जा रही है लेकिन संक्रमण से हो रही मौतों का
आंकड़ा डरावना है।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,09,918 नए मामले दर्ज हुए तो वहीं इस दौरान 959 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा इस अवधि में 2,62,628 लोग कोविड को मात देकर ठीक भी हो गए।
यह भी पढ़ें : पहले चरण में तो सरकार के प्रवक्ता की प्रतिष्ठा भी दांव पर है
यह भी पढ़ें : Australian Open 2022 : 21वां ग्रैंड स्लेम का खिताब जीतने में नडाल के छूट गए पसीने
यह भी पढ़ें : अब्दुल्ला आज़म ने बताया अपनी जान का खतरा
फिलहाल मौजूदा वक्त में देश में कोरोना के 18,31,268 एक्टिव केस हैं। सक्रिय मामलों की दर 4.43 फीसदी है। अगर डेली पॉजिटिवी रेट की बात करें तो यह 15.77 फीसदी पर है। वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 15.75 फीसदी है।
कोरोना महामारी के खिलाफ पूरे देश में वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 166.03 करोड़ अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं। वहीं, देश भर में रविवार को 13,31,198 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक 72.89 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।
लगातार कोरोना के कम हो रहे मामले
भारत में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। सोमवार को 2.09 लाख केस सामने आए। इससे पहले रविवार को 2,34,281 नए मामले सामने आए थे। वहीं, शनिवार को कोरोना के 235532 केस दर्ज किए गए थे।
देश में ये 5 सबसे संक्रमित राज्य
देश में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों की बात करें, तो केरल में सबसे ज्यादा 51,570 केस मिले। इसके बाद कर्नाटक में 28,264 केस, महाराष्ट्र में 22,444, तमिलनाडु में 22,238, आंध्र प्रदेश में 10,310 केस सामने आए। इन 5 राज्यों में देश में कुल मामलों मेंं 64.22 प्रतिशत केस मिले। केरल में अकेले 24.57 प्रतिशत केस मिले।
यह भी पढ़ें : उर्वशी रौतेला के इस VIDEO में क्या है जो आपको प्राउड फील करवा रहा है
यह भी पढ़ें : Swami Prasad Maurya की बेटी की दो टूक-पिता के ख़िलाफ़ प्रचार नहीं करूंगी
यह भी पढ़ें : Report में खुलासा-राजनीति में धनबल और बाहुबल का बोलबाला