जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के बीच मुनव्वर राना ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साध लिया है. उन्होंने कहा है कि पिछली बार तो हम बच गए थे लेकिन योगी अगर फिर से आ गए तो इस बार हम नहीं बचेंगे.
मशहूर शायर मुनव्वर राना ने कहा है कि मौत बरहक है. जो पैदा हुआ है उसे मरना ही है लेकिन बेमौत कोई नहीं मरना चाहता है. मौत के डर से बहुत से लोग पलायन भी कर जाते हैं. बीजेपी इन दिनों कैराना में पलायन करने वालों को तलाशते घूम रहे हैं. मैं लखनऊ में हूँ. कहीं पलायन करने वाला नहीं हूँ. वह और लोग थे जो कराची चले गए मैं इसी देश की मिट्टी में मरूँगा.
मुनव्वर राना ने कुछ महीनों पहले भी इस तरह का बयान दिया था कि अगर योगी आदित्यनाथ दोबारा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो मैं उत्तर प्रदेश छोड़कर चला जाऊंगा. मुनव्वर राना की एक बेटी समाजवादी पार्टी में और दूसरी कांग्रेस में है. पिछले एक साल में कई बार मुनव्वर राना और उनकी बेटियों को घर में ही नज़रबंद किया गया है.
मुनव्वर राना अपनी शानदार शायरी की वजह से हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं. वह शानदार शायर के साथ-साथ मुखर वक्ता भी हैं. वह बहुत साफ़ बोलते हैं इस वजह से कई न्यूज़ चैनल उनसे ऐसे विवादित सवाल पूछ लेते हैं जिसके वीडियो वायरल हो जाते हैं. चुनाव का दौर चल रहा है और इस दौर में एक बार फिर मुनव्वर राना ने शांत पानी में कंकर फेंक दिया है.
यह भी पढ़ें : शिवपाल का दावा : सपा गठबंधन 300 सीटें जीतकर सरकार बनाएगा
यह भी पढ़ें : अखिलेश की जेब से निकली उस लाल पोटली में क्या था !
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने मोदी सरकार पर लगाया देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट