जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. कानपुर की किदवई नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी विधायक महेश त्रिवेदी के वायरल विडियो से भारतीय जनता पार्टी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. इस वीडियो में बीजेपी विधायक विरोधियों की लाठी डंडों और चप्पलों से पिटाई करने की बात कह रहे हैं. एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विधायक कह रहे हैं कि ताकत का दुरूपयोग करने वालों को चप्पलों से मारो, लाठी-डंडों से मारो बस गोली मत मारना, बाकी मैं देख लूँगा.
बीजेपी विधायक के इस बयान पर समाजवादी पार्टी ने पूछा है कि इस गुंडागर्दी को निर्वाचन आयोग देख पा रहा है कि नहीं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी इसे देख पा रहे हैं या नहीं. समाजवादी पार्टी ने कहा है कि बीजेपी शांतिपूर्ण चुनाव की धज्जियां उड़ाने में लगी है लेकिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
"बस गोली ना मारना, बाकी मैं देख लूं…"
कानपुर की किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक और BJP प्रत्याशी के ये बिगड़े बोल भाजपाइयों के लिए है। जिनसे वो विपक्षियों के खिलाफ हिंसा करने के लिए कह रहे है।
ये है BJP का चाल, चरित्र और चेहरा।
संज्ञान ले कार्रवाई करे चुनाव आयोग। https://t.co/LXRXVM5KrF
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 26, 2022
समाजवादी पार्टी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल ज्यों के त्यों लिखते हुए “बस गोली न मारना, बाकी मैं देख लूँगा…” कहा है कि बीजेपी का विधायक खुलेआम विपक्षियों के खिलाफ हिंसा करने के लिए कह रहा है. …तो यह है बीजेपी का चाल, चरित्र और चेहरा, संज्ञान लेकर कार्रवाई करे चुनाव आयोग.
यह भी पढ़ें : अटेवा ने कहा, अखिलेश ने पिता की गलती सुधारी तो मोदी अटल की सुधारें
यह भी पढ़ें : ओमिक्रान के बाद कोरोना के नये वेरिएन्ट्स भी आ सकते हैं
यह भी पढ़ें : पंजाब की 65 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बीजेपी
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट