जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी चरम पर है। जहां नेताओं का पाला बदलने का सिलसिला अब भी जारी है तो वहीं टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी की सिरदर्दी बनी हुई है।
भाजपा के लिए तो लखनऊ कैंट सीट सिरदर्द बन चुका है। एक ओर सांसद रीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए यह सीट मांग रही हैं तो हाल ही में पार्टी में आईं अपर्णा यादव के भी इस सीट पर दावेदारी की चर्चा है।
यह भी पढ़ें : शशि थरूर का तंज, कहा-कांग्रेस युक्त भाजपा, उधर भी सब…
यह भी पढ़ें : रायबरेली : जहरीली शराब पीने से महिला समेत 6 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : गुलाम नबी पर जयराम रमेश ने कसा तंज तो सिब्बल ने दिया ऐसे जवाब
और अब बीजेपी के मौजूदा विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ने भी साफ कर दिया है कि वह एक बार फिर इस सीट से लडऩा चाहते हैं।
तिवारी ने यह भी दावा किया कि अपर्णा यादव और रीता बहुगुणा जोशी के बेटे को टिकट नहीं मिलेगा।
भाजपा एमएलए सुरेश चंद्र तिवारी ने न्यूज 18 को दिए साक्षात्कार में कहा कि पार्टी नेतृत्व ने पहले ही साफ कर दिया है कि किसी मौजूदा विधायक या सांसद के बेटे-बेटी को टिकट नहीं मिलेगा। इसलिए जोशी के बेटे को टिकट मिलने का कोई चांस ही नहीं है।
वहीं सपा संरक्षक मुलायम सिहं यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव की दावेदारी पर उनका मानना है कि मुलायम की बहू को किसी सीट से टिकट नहीं मिलेगा और पार्टी उनका इस्तेमाल पूर प्रदेश में प्रचार के लिए करेगी।
तिवारी ने कहा, ”मैंने एक बार फिर इस सीट से भाजपा के टिकट पर लडऩे की इच्छा जाहिर की है। मुझे लगता है कि टिकट मुझे ही मिलेगा।”
सुरेश चंद्र इस सीट से चार बार के विधायक हैं और भाजपा से दशकों से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें : रेलवे भर्ती आंदोलन : जांच के लिए गठित हुई समिति
यह भी पढ़ें : रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो पुतिन पर प्रतिबंध लगा सकता है अमेरिका
यह भी पढ़ें : चीनी टेनिस खिलाड़ी शुआई के समर्थन वाली टी-शर्ट पर लगा बैन हटा
हालांकि, भाजपा नेता ने यह भी कहा कि यदि पार्टी किसी और उम्मीदवार को भी टिकट देती है तो वह इस सीट पर जितवाने के लिए प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा, ”पार्टी जिसे भी उम्मीदवार बनाएगी, मैं जितवाने के लिए पूरा प्रयास करूंगा।”