जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। किसी दौर में राहुल गांधी के बेहद खास रहे कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने मंगलवार को बड़ा कदम उठाते हुए कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है और बीजेपी का दामन थाम लिया है।
यूपी चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर बीजेपी ने तगड़ा झटका दिया है। इसके साथ ही आरपीएन सिंह ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और ज्योतिरादित्य सिंधिया, यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की उपस्थिति में औपचारिक रूप से बीजेपी में शामिल हो गए है।
बीजेपी का दामन थामते ही पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह का सुर बदलते देर नहीं लगी है। एक ओर जहां उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करने में देर नहीं की है।
— RPN Singh (@SinghRPN) January 25, 2022
बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि 32 सालों तक मैं एक पार्टी में ईमानदारी, लगन और मेहनत से एक पार्टी में रहा, लेकिन जिस पार्टी में इतने सालों तक रहा, अब पार्टी वैसी नहीं रह गई और न ही उस पार्टी की वैसी सोच रह गई है। बहुत समय से तमाम लोग मुझसे कहते थे कि भारतीय जनता पार्टी में आपको जाना चाहिए। बहुत समय तक मैंने सोचा, अंत में यही कह सकता हूं कि देर आए, दुरुस्त आए।
आरपीएन सिंह पर एक नज़र
- आरपीएन सिंह 1996, 2002 और 2007 में पडरौना विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं
- 1999 के लोकसभा चुनाव में आरपीएन सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे
- 2004 में वे दूसरे स्थान पर रहे थे
- 2009 के लोकसभा चुनाव में रतनजीत प्रताप नारायण सिंह (आर.पी.एन. सिंह) चुनाव जीते और यूपीए-2 की सरकार में भूतल परिवहन व
- सड़क राज्यमार्ग राज्यमंत्री, पेट्रोलियम राज्य मंत्री व गृह राज्य मंत्री रहे
- 2014 के लोकसभा चुनाव में आरपीएन सिंह को भाजपा प्रत्याशी राजेश पाण्डेय ने 85540 हजार मतों से पराजित किया था
बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद आरपीएन सिंह ने कहा, ”बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी हमारे देश के कीर्तिपुंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, ओजस्वी केंद्र में गृहमंत्री अमित शाह जी को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि मुझे भाजपा परिवार में शामिल किया। कुछ ही सालों में हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी ने प्राचीन संस्कृति को 21वीं सदी से जोड़कर राष्ट्र निर्माण का जो काम किया है, पूरा देश सराहना कर रहा है।”