जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में कुछ दिन ही बचा है। इतना ही नहीं पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है। सभी राजनीतिक दल पूरी दम-खम से चुनाव मैदान में हैं लेकिन इस चुनावी शोर में बसपा प्रमुख मायावती की आवाज नहीं सुनाई दे रही।
बसपा सुप्रीमो मायावती की चुप्पी पर कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, ‘मैं मायावती के चुनाव अभियान शुरू न करने पर बेहद हैरान हूं। ‘
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘6-7 महीने पहले तक हमें लगता था कि उनकी पार्टी एक्टिव नहीं है। हमें लगा शायद वह चुनाव का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन हम भी बहुत हैरान हैं कि चुनाव शुरू हो गया है। हम बीच चुनाव में हैं और जैसा कि आप कह रहे हैं कि वह (मायावती) अभी एक्टिव नहीं हैं। उन्होंने चुप्पी साध रखी है। यह मेरी समझ के बाहर है। ‘
कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा- ‘यह भी संभव है कि बीजेपी सरकार मायावती पर दबाव बना रही हो। ‘
यह भी पढ़ें : लापता बच्चे के सवाल पर चीन ने अरुणाचल प्रदेश को लेकर क्या कहा?
यह भी पढ़ें : Corona की स्पीड और तेज , 24 घंटे में 3.37 लाख केस, 488 जिंदगी ख़त्म
यह भी पढ़ें : मानिहानि तक पहुंची केजरीवाल और चन्नी की जंग
इसके अलावा यूपी में चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं पर प्रियंका गांधी ने कहा ‘ भाजपा के लिए दरवाजा पूरी तरह बंद है लेकिन अन्य पार्टियों के लिए खुला है। ‘
यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा बनीं मां, सेरोगेसी से हुआ बच्चे का जन्म
यह भी पढ़ें : ठंड ने बरपाया कहर, जानिए मौसम का हाल
कांग्रेस नेता ने कहा ‘सपा और बीजेपी एक ही तरह की राजनीति कर रहे हैं क्योंकि उन्हें ऐसी राजनीति से फायदा हो रहा है। साम्प्रदायिकता और जातिवाद के आधार पर आगे बढऩे वाली पार्टियों का सिर्फ एक एजेंडा है। वे एक दूसरे को फायदा पहुंचाते हैं। ‘