Friday - 25 October 2024 - 3:54 PM

Mumbai : बिल्डिंग में आग लगने से 7 की मौत, 17 घायल

जुबिली स्पेशल डेस्क

मुंबई के ताड़देव इलाके एक बिल्डिंग में एक बड़ा हादसा हो गया। वहां 20 मंजिला इमारत में आग लगने से कम से कम 7 लोगों की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी है वो ताड़देव इलाके के भाटिया अस्पताल के सामने है।

आनन-फानन में मौके पर 12 दमकल गाडिय़ां पहुंच गई और आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी है। इस हादसे में दो लोगों के गम्भीर रूप से झुलसने की बात सामने आ रही है।

इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां दोनों की मौत हो गई है। मामला सुबह सुबह साढे सात बजे के आस पास बताया जा रहा है।

आग बिल्डिंग 20वां मंजिला इमारत में लगी थी। जैसे आग की सूचना मिली वैसे ही बगैर देर किये दमकल की गाडिय़ां पहुंचकर राहत का काम और तेज कर दिया है। हालांकि अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है।

मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा है कि सुबह जब आग लगी तो सबसे पहले आसपास के लोगों को इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया।

 

यह भी पढ़ें : संसद भवन के बाद सुप्रीम कोर्ट में फूटा कोरोना बम, चार जज समेत 150 संक्रमित

यह भी पढ़ें : 10 जनवरी को पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम तय करेगी बीजेपी 

यह भी पढ़ें : उज्जैन की इस शादी में शामिल होंगे 12 सौ मेहमान लेकिन नहीं टूटेगी कोविड गाइडलाइन 

जिसके बाद लोकल लोगों ने पुलिस को जानकारी दे है। मौके पर 12 दमकल की गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना में 10 लोग घायल हुए हैं।

Mumbai,
Mumbai fire,
Fire in mumbai,

जितने भी ज़ख़्मी है वो धुएं की वजह से हुए हैं। मेयर ने कहा, “6 वृद्ध लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट सिस्टम की जरूरत थी और उन्हें अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन धुआं बहुत ज्यादा है।”

 

 

 

 

 

 

 

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com