Monday - 28 October 2024 - 8:39 AM

क्या Delhi में हटने वाला है वीकेंड कर्फ्यू ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार थोड़ी कमजोर पड़ी है। ऐसे में दिल्ली सरकार अब वहां पर प्रतिबंधों में ढील देने की तैयारी में है। इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने और दुकानों को सामान्य नियम से खोलने के लिए प्रस्ताव भेज दिया है।

माना जा रहा है कि दिल्ली की जनता के बहुत जल्द राहत मिलेगी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू को हटाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की है और सिफारिश भेज डाली है। बता दें कि दिल्ली में इस समय शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगा रहता है।

सरकार चाहती है कि दुकानों को खोला जाये लेकिन ये ऑड-इवन के नियम को खत्म करने क प्रस्ताव भेजा गया है। दरअसल ऑड-इवन के नियम को लेकर कई व्यापारियों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया था।

इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ऑड-इवन के नियम को भी खत्म करने का प्रस्ताव भेजा है। हालांकि निजी दफ्तर को लेकर सरकार ने कहा है कि केवल 50 प्रतिशत की मौजूदगी में खोले जा सकते हैं। सरकार ने अब ये कदम इसलिए उठाया है क्योंकि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार अब पहले से कमजोर पडऩे लगी है।

गुरुवार को दिल्ली में संक्रमण के 12,306 नए मामले पाए गए और 43 लोगों की मौत हुई। देश में बीते 24 घंटे में 3,47,254 केस सामने आए हैं। जबकि 703 लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं, ओमिक्रोन वेरिएंट के 9,692 मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़ें :  यूपी में पिछले 48 घंटे में BJP को कितना नुकसान हुआ? 

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : ये खिलाड़ी हो सकते हैं लखनऊ की टीम का हिस्सा

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 20 लाख 18 हजार 825 जा पहुंची है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हजार 396 हो गई है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com