- देश में कोरोना पर एक नजर
- कुल संक्रमित : 3,82,18,769
- कुल रिकवरी: 3,57,97,214
- कुल मौतें: 48,76,93
जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोन रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। आलम तो यह है कि दूसरी लहर की तरह कोरोना एक बार फिर लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। कोरोना महामारी की रफ्तार बहुत तेज हो गई है। अब देश में करीब तीन लाख ज्यादा लोग रोजाना संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रान 70 फीसदी तेजी से फैल रहा है।
केंद्र सरकार ने गुरुवार को कोरोना को लेकर बड़ बयान दिया है और कोरोना के बढ़ते मामले पर गहरी चिंता जतायी है। केंद्र सरकार ने बताया है कि कुछ राज्य ऐसे हैं जहां पर कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
केंद्र सरकार के अनुसार महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, दिल्ली और चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में अभी भी खतरनाक बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज कहा कि इन राज्यों में केंद्रीय स्वास्थ्य दल भेजे गए हैं और स्थिति की समीक्षा की जा रही है।
- देश में ओमिक्रॉन के अब तक 9,287 केस मिले हैं
- वहीं, पॉजिटिविटी रेट 16.41% दर्ज किया गया
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वर्तमान में विश्व में कोविड की चौथी लहर देखी जा रही है, पिछले 1 सप्ताह में प्रतिदिन 29 लाख मामले दर्ज किए गए। पिछले 4 सप्ताह में अफ्रीका में कोविड मामले घट रहे हैं। एशिया में कोविड मामले बढ़े हैं। यूरोप में भी मामले घट रहे हैं।”
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर अब भी टूट रहा है। सरकार के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 43,697 नए मामले सामने आये हैं। इतना नहीं एक दिन में 11 प्रतिशत केस में उछाल आया है। बुधवार को जहां बुधवार को 45,591 लोग ठीक होकर अपने घर लौट गए है जबकि 49 लोगों ने दम तोड़ा।
बात अगर कर्नाटक की जाये तो यहां पर करीब एक हजार मामले कम जरूर हुए लेकिन अब भी कोरोना यहां पर खतरनाक बना हुआ है। बुधवार को 40,499 लोग संक्रमित पाए गए। ऐसे में केंद्र सरकार ने काफी चिंता जाहिर की है।
]
वही केरल में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 37.13% जा पंहुचा है जबकि केरल में बुधवार को 34,119 नए संक्रमित मिले है। इसके साथ ही 8193 मरीज ठीक हुए हैं और 49 लोगो की मौत हुई है।
तमिलनाडु की बात की जाए तो यहाँ पर संक्रमण की रफ्तार स्थिर देखने को मिल रही है जबकि 24 घंटे के दौरान यहां 26,981 मामले केस सामने आए है वहीं, 17,456 लोग बीमारी से ठीक हो हुए हैं और 35 लोगों की जान गई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से सात लोगों की जिंदगी खत्म हुई और ोरोना वायरस संक्रमण के 17,776 नये मामले आए है।