जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने गुरुवार को सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन में गुरुवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
वहीं महिला एकल में आकर्षि कश्यप ने साई उत्तेजिता राव चुक्का को जबकि मालविका बंसोड़ ने प्रेरणा नीलूरी को हराया। क्वार्टर फाइनल में अब आकर्षि और मालविका के बीच रोचक जंग देखने को मिल सकती है।
आकर्षि ने साई उत्तेजिता को 21-9 21-6 से करारी शिकस्त दी है जबकि मालविका ने प्रेरणा को 21-10 21-8 से हरकार क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
दिन के एक अन्य मुकाबले में भारत की सामिया इमाद फारूकी ने हमवतन कनिका कंवल को 21-6, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल अपना स्थान बनाने में कामयाब रही है। उनका अगला मुकाबला अनुपमा उपाध्याय से होगा जिन्होंने स्मित तोशनीवाल को 21-12, 21-19 से हराकर अपनी उम्मीदों का और बल दे दिया है।
यूपी की राजधानी लखनऊ के बैडमिंटन अकादमी में चल रही है चैम्पियनशिप में गुरुवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा है। जहां एक ओर पीवी सिंधु ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की तो वहीं पुरुष में भारत की नई उम्मीद की रूप में नजर आ एचएस प्रणय ने अगले दौर में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
एचएस प्रणय ने गुरुवार को हमवतन भारतीय प्रियांशु राजावत के खिलाफ 21-11, 16-21, 21-18 से पराजित कर क्वार्टर फाइन में अपना स्थान पक्का कर लिया जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त सिंधु ने दूसरे दौर में अमेरिका की लॉरेन लैम को केवल 33 मिनट में सीधे गेम में 21-16, 21-13 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है।
पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु अगले दौर में थाईलैंड की छठी वरीयता प्राप्त सुपनिदा केटेथोंग से अगला मुकाबला करना होगा। पीवी सिंधु इस बार खिताब की प्रबल दावेदार लग रही है।
हालांकि इंडियन ओपर में उनको सेमीफाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा है। ऐसे में पीवी सिंधु थाईलैंड के खिलाड़ी को हराकर पिछली हार का बदला लेने के साथ-साथ सेमीफाइन में अपनी जगह पक्की करने उतरेंगी। दूसरी ओर प्रणय की टक्कर क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के अर्नाड मर्कल से होगा।