जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। कांग्रेस की इस सूची में 41 उम्मीदवारों में 16 महिला उम्मीदवार हैं।
मालूम हो कि इससे पहले कांग्रेस 125 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है जिसमें 50 महिला उम्मीदवारों का नाम था।
उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ नाम से मुहिम चला रही है, इसके तहत पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने वादा किया था कि प्रदेश में वह 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी।
यह भी पढ़ें : UP Elections: चुनाव आयोग से सपा को इस मामले में दी राहत
यह भी पढ़ें : दो दिन की गिरावट के बाद फिर रफ़्तार पकड़ने लगा कोरोना
यह भी पढ़ें : गोवा में अमित पालेकर को CM पद का चेहरा बनाने के पीछे ‘AAP’ की क्या है रणनीति?
कांग्रेस ने जिन सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान किया है उसमें कैराना, शामली, थाना भवन, मुजफ्फरनगर, खतौली, सरधना, मेरठ, बागपत, मोदी नगर, धौलाना, डिबई, खुर्जा आदि शामिल है।
यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस पहली और दूसरी लिस्ट को मिलाकर कुल 166 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। इसमें 66 महिलाओं को विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया गया है।
उन्नाव रेप पीड़िता की मां को बनाया उम्मीदवार
उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है। बड़े नामों की बात करें तो सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद को टिकट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और प्रतापगढ़ की रामपुरखास सीट से आराधना मिश्रा मोना को प्रत्याशी बनाया गया। इसके अलावा सदफ जाफर को भी उम्मीदवार बनाया गया है। उन्नाव से कांग्रेस ने आशा सिंह को उम्मीदवार बनाया है।
यह भी पढ़ें : सपा प्रवक्ता ने कहा-सिर्फ अखिलेश की रगों में मुलायम का खून, दूसरा कोई बेटा…
यह भी पढ़ें : चुनावों की घोषणा होते ही चलने लगी दल-बदल की बयार