जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब बेहद कम दिन रह गया और पहले दौर के लिए मतदान दस फरवरी को होना है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है।
पहले दौर में पश्चिमी यूपी में चुनाव होना है। इस वजह से पश्चिमी यूपी में राजनीतिक दल अब ज्यादा सक्रिय हो गए है और जनता के बीच वोट मांग रहे हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने चुनाव को देखते हुए जनता के बीच जाकर अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगा दिया है।
इसी के तहत बीजेपी विधायक और मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी विक्रम सैनी भी अपने क्षेत्र में सक्रिय हो गए है और जनता के बीच जाते नजर आ रहे हैं लेकिन इस दौरान उनको लोगों का भारी गुस्सा झेलना पड़ा।
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए कांग्रेस नेत्री ने खुद पर चलवाई थी गोली
यह भी पढ़ें : यूपी में पिछले 48 घंटे में BJP को कितना नुकसान हुआ?
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : ये खिलाड़ी हो सकते हैं लखनऊ की टीम का हिस्सा
इतना ही लोगों में बीजेपी विधायक और मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से प्रत्याशी विक्रम सैनी के खिलाफ इतना ज्यादा गुस्सा था उनको मुजफ्फरनगर के गांव के लोगों ने ऐसा खदेड़ा की उनको वहां से भागना पड़ा है और उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर गांव से निकलना पड़ा।
सोशल मीडिया इस पूरी घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया है। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है लोगों को उनके प्रति कितना गुस्सा है।
https://twitter.com/Saurabh_Unmute/status/1483990330072797186?s=20
बताया जा रहा है कि बीजेपी विधायक और मुजफ़्फरनगर की खतौली विधानसभा से प्रत्याशी विक्रम सैनी अपने क्षेत्र के गांव मनव्वरपुर में एक सभा करके वोट मागने के लिए पहुंचे थे लेकिन वहां के लोगों ने उनको वहां से खदेड़ दिया है।
सोशल मीडिया पर नेताजी ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है वो हाथ जोडक़र गांव से भागने पर मजबूर हुए है। जोडक़र गांव से भागने पर मजबूर हुए है।