जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ / बरेली. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट की सूची से बीजेपी ने अपने बहुचर्चित विधायक राजेश कुमार मिश्रा उर्फ़ पप्पू भारतौल का टिकट काट दिया है. राजेश मिश्रा अपनी बेटी साक्षी मिश्रा के प्रेम विवाह के बाद आये बयान के बाद चर्चा का विषय बने थे. साक्षी ने अपने पिता पर आरोप लगाया था कि वह उसकी और उसके पति की हत्या कर सकते हैं. बीजेपी से टिकट कट जाने के बाद राजेश मिश्रा ने अपनी फेसबुक पर लिखा है कि रामराज्य में जनक हार गया है.
बीजेपी विधायक राजेश कुमार की बेटी साक्षी ने प्रेम विवाह के बाद वीडियो वायरल कर अपने पिता पर अपनी और अपने पति की हत्या कराये जाने का संदेह जताया था. राजेश मिश्रा ने हालांकि इस आरोप को खारिज किया था लेकिन उनकी काफी थू-थू हुई थी. बीजेपी ने इस बार उनके स्थान पर डॉ. राघवेन्द्र शर्मा को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें : चुनावों की घोषणा होते ही चलने लगी दल-बदल की बयार
यह भी पढ़ें : तीन साल की बच्ची के दुष्कर्मी को सिर्फ 90 दिन बाद मिली फांसी की सज़ा
यह भी पढ़ें : रीता बहुगुणा जोशी ने BJP अध्यक्ष को लिखा …तो मैं दे दूंगी संसद से इस्तीफ़ा
यह भी पढ़ें : सस्ती शराब को बढ़ावा देने से राजस्व घाटा झेलने को मजबूर है कर्नाटक
यह भी पढ़ें : इस मन्दिर में बकरे के बजाय चढ़ा दी इंसान की बलि
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हमें याद नहीं कुछ सब भूल गए