- समीर वर्मा और पीवी सिंधु पर होगा भारतीय चुनौतियों का दारोमदार
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टुअर सुपर 300 में मुख्य ड्रा के मुकाबलों की शुरुआत मंगलवार से होगी।
इस चैंपियनशिप में दिल्ली में हुए इंडिया ओपन इंटरनेशनल में पुरुष एकल विजेता लक्ष्य सेन और युगल विजेता चिराग शेट्टी और सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी निजी कारणों से नहीं खेलेंगे।
इसके चलते अब मोदी बैडमिंटन में 2017 व 2018 के विजेता रहे समीर वर्मा पर भारतीय चुनौतियों का दारोमदार होगा। पुरुष एकल से मोदी बैडमिंटन में साल 2012 और 2015 के चैंपियन रहे पी.कश्यप भी नहीं खेलेंगे।
विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता सेन ने अक्टूबर से अब तक नौ टूर्नामेंट खेले हैं। उत्तराखंड के 20 वर्ष के सेन ने विश्व चैम्पियन सिंगापुर के लो कीन यू को हराकर इंडिया ओपन खिताब जीता है। उन्होंने लोह को 24-22, 21-17 से मात दी. अब वह कुछ समय के आराम करना चाहते हैं जिसकी जानकारी उन्होंने आयोजकों को पत्र लिखकर दी है। लक्ष्य ने देरी से जानकारी देने के लिए माफी भी मांगी है।
सेन ने पत्र लिखकर दी जानकारी
उन्होंने आयोजकों को भेजे पत्र में लिखा ,‘पिछली रात इंडिया ओपन 2022 खेलने के बाद मैं बहुत थक गया हूं। इन हालात में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकूंगा। ’
उन्होंने कहा ,‘इसलिये अपने कोचों, फिजियो और परिवार से मशविरे के बाद मैने फैसला किया है कि इस साल सैयद मोदी इंटरनेशनल 2022 टूर्नामेंट नहीं खेलूंगा ताकि जरूरी आराम कर सकूं।इसके बाद मार्च से आगामी टूर्नामेंटों की तैयारी करूंगा। उन्होंने कहा ,‘मैं इतने कम समय में यह जानकारी देने के लिये माफी चाहता हूं. उम्मीद है कि आप मेरी स्थिति समझेंगे। उम्मीद करता हूं कि टूर्नामेंट अच्छा रहेगा। सभी प्रतियोगियों को शुभकामनायें।
वहीं ओलंपिक कांस्य विजेता साइना नेहवाल के फिटनेस की समस्या के चलते हटने के कारण ओलंपिक रजत पदक विजेता और 2017 की महिला एकल चैंपियन सिंधु खिताब के लिए प्रबल दावेदारी करेंगी। इसके चलते आगामी 18 से 23 जनवरी तक गोमतीनगर स्थित बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी में होने वाली इस चैंपियनशिप की शुरुआत सीधे मुख्य ड्रा के मुकाबलों से होगी।
भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित 1,50,000 अमेरिकी डालर की ईनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप के मुकाबले चार कोर्ट पर खेले जाएंगे। चैंपियनशिप में कल मुकाबलों की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी। इस चैंपियनशिप में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी।
वहीं दिल्ली में हुए इंडिया ओपन में कोरोना संक्रमित हुए विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और बी साई प्रणीत भी मोदी बैडमिंटन में नहीं खेलेंगे। इसके साथ ही इंडिया ओपन में कोरोना पॉजिटिव हुए अश्विनी पोनप्पा, एन सिकी रेड्डी भी नहीं खेलेंगे। वहीं इंडिया ओपन से पहले कोरोना संक्रमित हुए मनु अत्री और बी.सुमित रेड्डी भी मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट में नहीं दिखेंगे।
उक्त बैडमिंटन प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक उत्तर प्रदेश सरकार है तथा सह प्रायोजक अडानी इंटरप्राइजेज, ड्रीम इलेवन एवं बलरामपुर चीनी मिल है। मेदांता व चरक पैथोलॉजी द्वारा मेडिकल सपोर्ट दिया जा रहा है।
चैंपियनशिप में कड़े कोरोना प्रोटोकाल लागू होंगे। इसके चलते टूर्नामेंट के लिए आने वाले सभी खिलाड़ियों सहित आफिशियल की अनिवार्य कोरोना आरटीपीसीआर जांच हो रही है। इसके साथ नियमित रैपिड एंटीजन टेस्ट भी किया जा रहा है। हर खिलाड़ी, तकनीकी आफिशियल और प्रांयोजकों की एंटीजन निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही बैडमिंटन हाल में प्रवेश दिया जाएगा।