Tuesday - 29 October 2024 - 10:52 PM

केंद्रीय खेल सचिव और साई के खेल विरोधी रवैये के खिलाफ रोष जताकर भारतीय पुरुष हैण्डबॉल टीम रवाना

  • सरोजनीनगर स्थित साई लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र के सामने दिया धरना

जुबिली स्पेशल डेस्क 

लखनऊ। केंद्रीय खेल सचिव और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के मनमाने खेल विरोधी रवैये के खिलाफ सोमवार को भारतीय पुरुष हैण्डबॉल टीम में शामिल खिलाड़ियों ने सरोजनीनगर स्थित साई लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र के सामने धरना दिया। टीम में शामिल खिलाड़ियों ने खेल भावना को आघात पहुंचाने वाली हरकतों के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया।

यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के नेतृत्व में आयोजित इस धरने की शुरुआत सुबह 12 बजे से हुई और दोपहर एक बजे तक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम 20वीं एशियन पुरुष हैण्डबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए दम्माम रवाना हो गई।

उत्तर प्रदेश हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि हमने केंद्रीय खेल सचिव और साई के महानिदेशक के खिलाफ शांतिपूर्ण धरना दिया ताकि समय रहते ये लोग चेत जाये क्योंकि आपका ये मनमाना रवैया भारत को खेल महाशक्ति बनाने के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के विजन को आघात पहुंचा रहा है। उन्होंने टीम में शामिल खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामना दी।

टीम में शामिल खिलाड़ियों ने इस बात पर रोष जताया कि याचिकाकर्ता मोहित यादव के वकील अखिलेश कालरा और अविनाश चंद्रा और हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के वकील आलोक सरन की जिरह के चलते इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने भारतीय टीम का खेलना सुनिश्चित करने को कहा था।

फिर भी मनमाना रवैया अपनाते हुए हर संभव कोशिश की गई कि भारतीय टीम 18 से 31 जनवरी तक सऊदी अरब के दम्माम में हो रही इस चैंपियनशिप में हिस्सा न ले सके। इसके बाद भी टीम में शामिल खिलाड़ियों के खेल के प्रति जुनून के चलते भारतीय टीम चैंपियनशिप में खेलने जा रही है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com