जुबिली स्पेशल डेस्क
विराट कोहली ने आखिरकार वन डे और टी-20 के बाद अब भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोडऩे का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टेस्ट में मिली हार के एक दिन बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोडऩे का बड़ा एलान कर डाला है।
उन्होंने कप्तानी छोडऩे की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी है। विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और इस दौरान भारत को 40 मैचों में जीत का परचम लहराया है जबकि 17 मैचों में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा है। धोनी के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद ही विराट को साल 2014 में टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया गया था।
मौजूदा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत ने एक मैच में जीत हासिल की थी लेकिन अगले दो टेस्ट में मिली हार से भारत को सीरीज भी गवानी पड़ी। इसके बाद विराट ने टेस्ट टीम की कप्तानी छोडऩे का बड़ा कदम उठाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने ट्विटर पर एक लंबा पत्र लिखा है। विराट ने अपने पोस्ट में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का जिक्र किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘रवि भाई और सपोर्ट स्टाफ का धन्यवाद जो इस वाहन के पीछे इंजन की तरह थे जो हमें लगातार टेस्ट क्रिकेट में ऊपर की ओर ले गए। आप सभी ने इस सोच को सच करने में एक बड़ी भूमिका निभाई है।
https://twitter.com/imVkohli/status/1482340422987169794?s=20
विराट ने आगे एमएस धोनी का जिक्र करते है हुए ट्विटर पर लिखा कि एमएस धोनी का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने एक कप्तान के रूप में मुझ पर विश्वास किया। मुझे एक सक्षम व्यक्ति के रूप में पाया जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सकता था।
सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान
- विराट कोहली – 40 टेस्ट जीत
- एमएस धोनी – 27 टेस्ट जीत
- सौरव गांगुली – 21 टेस्ट जीत
टेस्ट कप्तान के तौर पर विराट कोहली का प्रदर्शन
- टेस्ट-68
- पारियां-113
- रन-5864
- उच्चतम- 254*
- औसत-54.80
- शतक-20
- 18-अर्ध शतक