जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पहले और दूसरे चरण के लिए 105 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया। वहीं सीएम योगी कहां से चुनाव लड़ेंगे यह तस्वीर भी साफ हो गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या-मथुरा से नहीं बल्कि गोरखपुर से ही चुनाव लड़ेंगे। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सिराथु विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।
शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया।
यह भी पढ़ें : UP चुनाव से पहले इन तस्वीरों के क्या हैं मयाने?
यह भी पढ़ें : UP Election : चंद्रशेखर ने बताया क्यों नहीं हुआ सपा से उनका गठबंधन
यह भी पढ़ें : …तो दिल्ली में आ चुकी है कोरोना की पीक
धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि पहले और दूसरे चरण के लिए जारी प्रत्याशियों की लिस्ट में 21 प्रत्याशियों पहली बार चुनाव लड़ेंगे। 107 सीटों में से 21 विधायकों का टिकट काटा गया है।
मालूम हो कि इससे पहले सपा 29, बसपा 53 और कांग्रेस 125 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर चुकी है।
प्रधान ने कहा कि पिछले पांच साल में गुंडाराज पर योगी सरकार ने नकेल कसा है.। यूपी को गुंडाराज और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाई है। यूपी में एयरपोर्ट बन रहे हैं, मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा 300 से ज्यादा सीटों से चुनाव जीतेगी।
यह भी पढ़ें : Under-19 World Cup जानें जूनियर टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
प्रधान ने कहा कि कल्याणीकारी सरकार हमारी प्रतिबद्धता है। मंत्रियों और विधायकों के पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग भाजपा जॉइन कर रहे हैं।
कुछ उम्मीदवारों की सूची
शामली से तजेंद्र सिंह निर्वाल, बुढ़ाना से उमेश मलिक,चरथावल से सपना कश्यप ,पूरकाजी से प्रमोद ओटवाल ,मुजफ्फरनगर से कपिल देव अग्रवाल, खतौली से विक्रम सैनी ,मीरापुर से प्रशांत गुर्जर , सिवालखास से मनेंद्र पाल सिंह, सरदना से संगीत सोम, हस्तिनापुर से दिनेश खटीक, मेरठ कैंट से अमित अग्रवाल, किठोर से सत्यवीर त्यागी, मेरठ से कमलदत शर्मा, मेरठ साउथ से सोमेंदर तोमर , छपरउली से सहेंद्र सिंह रमाला, बड़ोत से केपी सिंह मलिक, बागपत से योगेश धामा, लोनी से नंदकिशोर गुर्जर,मुरादनगर से अजीत पाल त्यागी,साहिबाबाद से सुनील शर्मा।
यूपी में 7 चरणों में चुनाव
403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। अंतिम चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होना है।
पहले चरण के तहत 10 फरवरी को मतदान होगा। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा।
यह भी पढ़ें : Weather ALERT : उत्तर भारत कोहरे व शीतलहर के चपेट में, बारिश भी होगी
यह भी पढ़ें : UP Election 2022: बड़े चेहरों के सहारे BJP मारना चाहती है मैदान
उत्तर प्रदेश में चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है। ऐसे में 14 मई से पहले हर हाल में विधानसभा और नई सरकार के गठन की प्रकिया पूरी होनी है।