जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत में कोरोना की रफ्तार डरावनी हो गई है। हर दिन इसके आंकड़ों में इजाफा हो रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के दो लाख 68 हजार 833 नए मरीज सामने आए हैं जबकि 402 लोगों दम तोड़ा है। दूसरी ओर कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 6041 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं देश में दैनिक पॉजिटिविटी दर भी 16.66% फीसदी हो गई है।
यह भी पढ़ें : …तो इसलिए कांग्रेस नेत्री ने खुद पर चलवाई थी गोली
यह भी पढ़ें : यूपी में पिछले 48 घंटे में BJP को कितना नुकसान हुआ?
यह भी पढ़ें : IPL 2022 : ये खिलाड़ी हो सकते हैं लखनऊ की टीम का हिस्सा
पीएम मोदी ने की सीएम संग बैठक
कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग की थी। मीटिंग में कोरोना से निपटने की तैयारियों और वैक्सीनेशन पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें : हेट स्पीच मामले में जितेन्द्र त्यागी उर्फ़ वसीम रिजवी हरिद्वार में गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतरीं- 4 की मौत
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढक़र 14 लाख 17 हजार 820 जा पहुंची है जबकि मौतों की संख्या 4 लाख 85 हजार 752 जा पहुंची है। आंकड़ों के मुताबिक, कल एक लाख 22 हजार 622 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अभी तक 3 करोड़ 49 लाख 47 हजार 390 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।