जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में मची भगदड़ के साथ ही समाजवादी पार्टी को रोजाना नये-नये सहयोगी मिलते जा रहे हैं. अब खबर है कि भीम आर्मी के चीफ चन्द्र शेखर आज़ाद भी अखिलेश यादव से हाथ मिलाने वाले हैं. खबर है कि भीम आर्मी चीफ ने अखिलेश यादव से मुलाक़ात का समय माँगा है. इस मुलाक़ात में समाजवादी पार्टी के साथ उनका गठबंधन हो सकता है.
भीम आर्मी चीफ की दलित चेहरे के रूप में अच्छी पहचान है और सहारनपुर, बिजनौर और हाथरस के मतदाताओं के बीच उनकी अच्छी पकड़ है. चन्द्रशेखर की पार्टी को इन सीटों पर समाजवादी पार्टी से गठबंधन के साथ चुनाव का मौका मिल सकता है. खुद चन्द्रशेखर भी चुनाव मैदान में उतरेंगे.
चन्द्रशेखर अगर खुद मैदान में उतरते हैं तो सीधे-सीधे बहुजन समाज पार्टी के वोटबैंक में सेंध लगाएंगे. उनके लड़ने से लड़ाई और दिलचस्प हो जायेगी. बीजेपी के 14 विधायकों के इस्तीफे के बाद वह पहले से ही बैकफुट पर नज़र आ रही है. अखिलेश यादव ने इस चुनाव में बड़ी पार्टी से गठबंधन न करते हुए छोटे-छोटे दलों के साथ गठबंधन का जो तरीका अपनाया है उसी कड़ी में चन्द्रशेखर भी उनसे हाथ मिलाने वाले हैं.
यह भी पढ़ें : शराबबंदी क़ानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट की नीतीश सरकार को फटकार
यह भी पढ़ें : इलाज के लिए किसान ने बेची 50 एकड़ ज़मीन, आठ करोड़ के खर्च के बाद भी लील गया कोरोना
यह भी पढ़ें : BJP की टेंशन है कि कम ही नहीं हो रही
यह भी पढ़ें : क्या कांशीराम का मूवमेंट बसपा से सपा की तरफ ट्रांसफर हो रहा है !
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान