जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की बहू प्रेमलता देवी 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं. बीजेपी सांसद और कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह ने अपनी पत्नी के लिए विधानसभा टिकट का आवेदन किया है. राजवीर सिंह की पत्नी कल्याण सिंह की जन क्रांति पार्टी से चुनाव लड़ चुकी हैं, हालांकि वह यह चुनाव हार गई थीं. राजवीर सिंह और प्रेमलता देवी का बेटा संदीप सिंह मौजूदा समय में बीजेपी विधायक हैं और योगी सरकार में राज्यमंत्री हैं.
राजवीर सिंह कल्याण सिंह की विरासत संभाल रहे हैं. बीजेपी से नाराजगी के बाद जब कल्याण सिंह ने अपनी खुद की पार्टी बना ली थी तब राजवीर सिंह अपने पिता की मदद के लिए राजनीति में आये थे और उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री भी बने थे.
कल्याण सिंह अतरौली सीट से सिर्फ नामांकन करने जाते थे. उन्हें अपने चुनाव के बारे में कभी सोचने की ज़रूरत नहीं पड़ी. उनकी लोकप्रियता का ग्राफ कभी कम नहीं हुआ. कल्याण सिंह के न रहने पर उनके पुत्र राजवीर बीजेपी से सांसद हैं और पुत्र विधायक है. राजवीर ने पार्टी नेताओं से अपनी पत्नी को भी टिकट देने के लिए अनुरोध किया है.
यह भी पढ़ें : इन डॉक्टरों ने कहा कि फैलने दो ओमिक्रान यही मददगार बनेगा
यह भी पढ़ें : … तो क्या अयोध्या से चुनाव लड़ने जा रहे हैं सीएम योगी
यह भी पढ़ें : क्या कांशीराम का मूवमेंट बसपा से सपा की तरफ ट्रांसफर हो रहा है !
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान