Saturday - 26 October 2024 - 9:57 AM

पंजाब : केजरीवाल के इस दांव से कांग्रेस की बढ़ेगी मुश्किलें

जुबिली न्यूज डेस्क

ओपिनियन पोल्स में पंजाब की सत्ता हासिल करती दिख रही आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अगले सप्ताह पार्टी पंजाब में अपने सीएम कैंडिडेट का ऐलान करेगी।

जानकारों का कहना है कि आम आदमी पार्टी ऐसा करती है तो विधानसभा चुनाव में उसे बड़ी बढ़त मिलेगी और उसके पास सत्ताधारी कांग्रेस को घेरने का मौका होगा।

भले ही विस चुनाव कांग्रेस मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की लीडरशिप में लड़ रही है, लेकिन अब तक वह यह ऐलान करने से बची है कि चुनाव के बाद किसे मुख्यमंत्री बनाया जाएगा।

ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्री फेस घोषित करके आम आदमी पार्टी के पास बढ़त हासिल करने का मौका होगा।

चंडीगढ़ में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं पंजाब के लोगों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आती है तो फिर कानून व्यवस्था में सुधार लाया जाएगा। इसके अलावा बेअदबी के सभी मामलों में न्याय सुनिश्चित किया जाएगा। पीएम समेत सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा-हम अगले सप्ताह पंजाब में अपने सीएम फेस का ऐलान करेंगे। हालांकि केजरीवाल ने यह नहीं बताया कि राज्य में किसे सीएम फेस बनाने की तैयारी है, लेकिन आप सूत्रों के मुताबिक इस रेस में भगवंत मान का नाम सबसे आगे चल रहा है।

यह भी पढ़ें : पिछले पांच साल में यूपी, पंजाब में क्या रहा रोजगार का हाल?

यह भी पढ़ें : सचिन को BCCI में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, शाह ने दिए संकेत

यह भी पढ़ें : कोरोना : दिल्ली में सभी प्राइवेट दफ्तर बंद करने के आदेश

मालूम हो कि कांग्रेस में सीएम कैंडिडेट घोषित करने को लेकर विवाद की स्थिति है। एक तरफ हाईकमान ने सीएम कैंडिडेट न घोषित करने का फैसला लिया है तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू खुद इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 1.68 लाख नए मामले, 277 मौतें

यह भी पढ़ें :  Opinion Poll: BJP फिर UP में सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी या SP पलट देगी बाजी?

पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि बिना दूल्हे के कैसी बारात। यही नहीं कल तो उससे भी आगे बढ़ते हुए सिद्धू ने कहा कि सीएम का फैसला हाईकमान नहीं बल्कि जनता करेगी।

सिद्धू ने कहा कि राज्य में विधायकों का चुनाव भी जनता को ही करना है और वही सीएम भी चुनेगी। इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी का सीएम फेस घोषित होने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर जा सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com