जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव का एलान हो गया है। ऐसे में राजनीति हलचल लगातार यहां देखने को मिल रही है। जहां बीजेपी सत्ता में वापसी का भरोसा जता रही है तो दूसरी मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को पूरी उम्मीद है कि अखिलेश यादव पर जनता भरोसे करेंगी और समाजवादी पार्टी की सरकार यूपी में बनने जा रही है।
हालांकि अखिलेश यादव के दावों के बीच तमाम सर्वे बता रहे हैं कि बीजेपी सत्ता में लौट रही है लेकिन अखिलेश यादव का ग्रॉफ जरूर बढ़ा है। उधर चुनाव तारीखों की घोषणा के बाद बीजेपी में बड़ी भगदड़ मचती नजर आ रही है।
दरअसल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को उस समय तगड़ा झटका लगा जब स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी से अपना नाता तोड़ लिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य के बाद बांदा जिले की तिंदवारी विधानसभा से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। जबकि विधायक रोशन लाल वर्मा ने भी बीजेपी से किनारा कर सपा में शामिल होने का संकेत दिया है।
ये लोग कर सकते हैं बीजेपी से किनारा
आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी समेत 4 विधायक बीजेपी का दामन छोडऩे का मन बना चुके हैं और आने वाले समय में साइकिल की सवारी करने की तैयारी में है।
राजनीतिक सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी विधायक भगवती प्रसाद सागर ने स्वामी प्रसाद मौर्य से मिलकर इस मामले पर बातचीत की है और वो बहुत जल्द बीजेपी से अपना नाता तोड़ सकते हैं।
मंत्री दारा सिंह चौहान भी बीजेपी से नाराज चल रहे हैं और एक से दो दिन में बीजेपी छोड़ सपा में जा सकते हैं। तिलहर से भाजपा विधायक रोशन लाल वर्मा भी बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं क्योंकि वो खुद स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे थे। उन्होंने मौर्य की पत्र दिखाते हुए कहा, ‘स्वामी जी का स्वास्थ्य ठीक नहीं था, इसलिए नहीं आए। हम इसके बाद इस्तीफा देंगे।’
इतना ही नहीं देर किये बगैर स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर सपा में शामिल होने की बात भी सामने आ रही है। अखिलेश यादव संग उनकी एक तस्वीर आई, जिसमें सपा प्रमुख ने स्वामी प्रसाद मौर्य के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर मोहर लगती नजर आ रही है। भाजपा से किनारे करने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडियो को बताया है कि भाजपा द्वारा उपेक्षा के कारण फैसला लेना पड़ा।
मुझे कोई पछतावा नहीं है। सुबह ही मैं दिनेश शर्मा और बंसल जी से मिला। 1-2 दिन की अंदर इंतजार करिए. अभी तो खेला शुरू हुआ है, एक-दो दिन में खेल का परिणाम आएगा। उनके इस बयान के बाद से अटकल लगने लगी है बीजेपी से कुछ और किनारा कर सकते हैं।