जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण मतदान होगा है। चुनाव की डेट का एलान होने के बाद यहां पर सियासी पारा लगातार बढ़ रहा है। सपा से लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। वहीं बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी का दावा भी कर रही है,जबकि विपक्ष को पूरी उम्मीद है कि इस बार बीजेपी सत्ता से बेदखल हो गई।
वहीं यूपी चुनाव में बसपा भी पूरी ताकत से उतरेगी। हालांकि बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बड़ा एलान करते हुए बताया
है कि बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वो खुद भी इस बार विधानसभा चुनावों में किसी भी सीट से नहीं लड़ेंगे।
वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से मिली जानकारी के अनुसार बीएसपी ने अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो गए है। उम्मीदवारों के नाम 14 जनवरी को चुनाव आयोग द्वारा पहले चरण के मतदान की अधिसूचना के साथ जारी किए जाएंगे।
UP में 10 फरवरी से होगा मतदान
- यूपी में पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होगा
- दूसरा फेज-14 फरवरी
- तीसरा फेज- 20 फरवरी
- चौथा फेज- 23 फरवरी
- पांचवां फेज- 27 फरवरी
- छठा चरण 3 मार्च
- सातवां चरण 7 मार्च
वहीं यूपी चुनाव में बसपा भी पूरी ताकत से उतरेगी। हालांकि इस बार वो किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी बल्कि अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगी। बता दे कि इसका एलान खुद बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया था।
यह भी पढ़ें : इन दस राज्यों ने नहीं घटाए पेट्रोल-डीजल के दाम, बताई ये वजह
यह भी पढ़ें : ICC और क्रिकेट बोर्ड्स को रवि शास्त्री ने किया आगाह, कहा- खिलाड़ी पेट्रोल से…
यह भी पढ़ें : लखीमपुर हिंसा मामले की आई फॉरेंसिक लैब रिपोर्ट
मायावती ने कहा था कि उनकी पार्टी अकेले ही चुनावी दंगल में ताल ठोंकती नजर आयेंगी। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा था कि बीएसपी किसी से भी चुनावी गठबंधन नहीं करेगी।