जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले व दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बीजेपी की चुनाव समिति की लखनऊ में हुई बैठक खत्म हो गई है. उम्मीदवारों के नाम का पैनल 11 जनवरी को दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति के सामने रखा जायेगा. केन्द्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम पर अपनी अंतिम मोहर लगाएगी.
बीजेपी की सोमवार को लखनऊ में हुई बैठक में उम्मीदवार चयन के मामले में सिर्फ एक एजेंडा ही प्रभावी दिखा कि टिकट उसे दिया जाए जो कमल को खिला सके. सोमवार को लखनऊ में हुई बैठक में पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवार चयन पर ही चर्चा हुई. उम्मीदवार चयन समिति के सामने कई क्षेत्र ऐसे भी आये जिन पर कई लोगों ने दावा ठोका है. समिति ने विचार-विमर्श के बाद पैनल बना लिया है. मंगलवार को इस सम्बन्ध में दिल्ली में बैठक होगी. केन्द्रीय चुनाव समिति उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेगी.
दिल्ली में होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा, केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्या और दिनेश शर्मा के अलावा यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह शामिल होंगे. दिल्ली की बैठक में लखनऊ बैठक में तैयार किये गए पैनल पर चर्चा होगी. केन्द्रीय चुनाव समिति ही उम्मीदवारों के नाम पर अपनी अंतिम मोहर लगाएगी.
यह भी पढ़ें : … तो ओमिक्रान का पूरा परिवार कर रहा है कोरोना का विस्तार
यह भी पढ़ें : साइकिल सवार चोरों के पास मिला 77 लाख का सोना
यह भी पढ़ें : मूंछ की लड़ाई तो जीत गया सिपाही
यह भी पढ़ें : काशी विश्वनाथ मन्दिर के ठंडे फर्श पर PM Modi का यह तोहफा पहुंचाएगा राहत
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : … क्योंकि चाणक्य को पता था शिखा का सम्मान