जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. गुजरात के अहमदाबाद जिले में एक धन्ना सेठ ने अपने कुत्ते की बर्थडे पर कोविड गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा दीं. कुत्ते की बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया और इस आयोजन पर तकरीबन सात लाख रुपये उड़ा दिए.
कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों और इसके नये वेरिएंट ओमिक्रान की वजह से सरकार द्वारा सख्त नियमों के पालन के दिशा निर्देशों के बावजूद कुत्ते की बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी तो अहमदाबाद के जिला प्रशासन ने कोविड गाइडलाइंस के उल्लंघन के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
अहमदाबाद पुलिस के अनुसार चिराग पटेल और उर्विश पटेल सगे भाई हैं. इन्होंने अपने कुत्ते का बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए एक लॉन में पार्टी आयोजित कर अपने दोस्तों को बुलाया था. इस पार्टी में न तो फिजिकल डिस्टेंस था, न मास्क पहने गए थे और न ही सैनेटाइज़र का इस्तेमाल किया गया. पार्टी में एक गायक ने गाने गये और केक काटा गया. पुलिस ने पार्टी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स विभाग को मिला फिर धन कुबेर, छह मशीनों ने रात भर गिने नोट
यह भी पढ़ें : अखिलेश का दावा 10 मार्च को हो जायेगी बीजेपी की सत्ता से विदाई
यह भी पढ़ें : आर्थिक तंगी से जूझ रहे इस मशहूर कामेडियन ने की सुसाइड की कोशिश
यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार
यह भी पढ़ें : विधानसभा प्रत्याशी अपने प्रचार पर 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार