- IND VS SA: जोहानिसबर्ग टेस्ट हारी टीम इंडिया
जुबिली स्पेशल डेस्क
जोहानसबर्ग। कप्तान डीन एल्गर की नाबाद 96 रन की कप्तानी भरी पारी के सहारे दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरे टेस्ट मैच के वर्षा प्रभावित चौथे दिन गुरुवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
इस तरह से भारत का जीतने का सपना यहां पूरा नहीं हो सका है। हालांकि भारत के पास अब भी मौका है। अगर तीसरे टेस्ट में अगर भारत जीतता है तो दक्षिण अफ्रीका में सीरीज अपने नाम कर लेंगा।
मैच के चौथे दिन बारिश की वजह से काफी देर बाद मैच शुरू हुआ लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने एल्गर ने नाबाद 96 रन बनाए वहीं डुसे ने 40 रनों की पारी के सहारे चौथे दिन ही जीत हासिल कर ली।
बुमराह ने गेंदबाजों की मुफीद पिच पर 70 रन लुटा दिए और वो एक भी विकेट नहीं ले सके। सिराज पूरी तरह फिट नहीं थे जिसका खामियाजा टीम इंडिया को भुगतना पड़ा।
चौथे दिन का स्कोरबोर्ड
- भारत (पहली पारी) 202
- दक्षिण अफ्रीका (पहली पारी) 229
भारत (दूसरी पारी) 266 - दक्षिण अफ्रीका दूसरी पारी
एडन मारक्रम पगबाधा बो शार्दुल 31
डीन एल्गर अविजित 96
कीगन पीटरसन पगबाधा बो अश्विन 28
वैन डर डुसेन का पुजारा बो शमी शार्दुल 40
टेम्बा बावुमा अविजित 23
अतिरिक्त : 25
कुल: 67.4 ओवर में तीन विकेट पर 243 रन
विकेट पतन: 1-47, 2-93, 3-175
गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह 17-2-70-0
मोहम्मद शमी 17-3-55-1
शार्दुल ठाकुर . 16-2-47-1
मोहम्मद सिराज . 6-0-37-0
रविचंद्रन अश्विन 11.4-2-26-1
इस हार से भारतीय खिलाड़ी काफी निराश नजर आये। टीम इंडिया के कप्तान हार के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हर टेस्ट मैच जो हम खेलते हैं, उसमें हमारी सोच सिर्फ़ जीतने की होती है।
हम उसी तरह की टीम हैं, जहां हम हर मैच को जीतने का प्रयास करते हैं। अगर आप हमारी टीम तो देखे तो हालिया समय में हमारा प्रदर्शन काफ़ी शानदार रहा है। हालांकि इस तरीके से इस मैच को हारना काफ़ी निराशजनक भी रहा है। राहुल ने चौथे दिन मैच के बाद कहा,”हम वास्तव में अपने विरोधियों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा करते हैं।
हां यह पराजय थोड़ा निराश करने वाली थी लेकिन श्रेय दक्षिण अफ्रीका के खेलने के तरीके को जाता है। उनकी टीम ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी की। चौथे दिन 122 रन बनाना इतना आसान नहीं था। पिच पर दोहरा उछाल था लेकिन जैसा कि मैंने कहा, दक्षिण अफ्ऱीकी बल्लेबाज वास्तव में काफ़ी बढय़िा बल्लेबाज़ी कर रहे थे। शार्दुल के लिए यह टेस्ट मैच शानदार रहा है।