जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन की तैयारी तेज हो गई है। आईपीएल 2022 में इस बार दो और नई टीमों को शामिल किया गया है। इस बार के सीजन में लखनऊ और अहमदाबाद की दो टीमों को शामिल किया गया है।
जैसे-जैसे आईपीएल मेगा ऑक्शन की डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे लखनऊ की आईपीएल टीम ने अपनी टीम बनानी शुरू कर दी है। इसी क्रम में उसकी टीम से कई बड़े नाम जुड़ते नजर आ रहे हैं।
जानकारी मिल रही है इस टीम की कमान केएल राहुल को दी जा सकती है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो लखनऊ की टीम ने अपना नाम भी तय कर लिया है। स्थानीय मीडिया के अनुसार लखनऊ की टीम का लखनऊ लायंस XI (Lucknow Lions XI) रख सकती है। हालांकि इसको लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं है।
जहां एक ओर केएल राहुल को कप्तान बनाने की बात सामने आ रही है जबकि लखनऊ की टीम में श्रेयस अय्यर, डेविड वॉर्नर, युजवेंद्र चहल, अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिनर राशिद खान के साथ-साथ हर्षल पटेल को अपने पाले में करने की पूरी कोशिश में है। मीडिया रिपोट्र्स की माने तो केएल राहुल को लखनऊ की टीम से जुडऩे के लिए 20 करोड़ का आफर दिया गया है। ऐसे में अगर ऐसा होता है तो केएल राहुल आईपीएल में सबसे महंगा कप्तान बन सकते हैं। आरपी राजीव गोयनका ने 7000 करोड़ रुपये खर्च कर लखनऊ की टीम खरीदी है।
दूसरी ओर गेम्स24×7 के फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म, माई11सर्कल ने आधिकारिक टाइटल प्रायोजक के रूप में आरपी-संजीव गोयनका समूह की लखनऊ फ्रैंचाइज़ी के साथ साझेदारी की है। इस तीन साल की साझेदारी के अंतर्गत लखनऊ टीम की जर्सी पर माई11सर्कल का प्रतीक चिह्न दिखाई देगा।
इस सीज़न की सबसे नई टीम के साथ अपने जुड़ने की घोषणा करते हुए गेम्स24×7 के सह-संस्थापक और सह-सीईओ भाविन पांड्या ने रोमांचित हो कर कहा, “हम अपनी पहली आईपीएल टीम प्रायोजन की घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हैं।
लखनऊ टीम के साथ साझेदारी एक उम्दा निर्णय है क्योंकि यह देश के हृदय स्थल का प्रतिनिधित्व करती है, जहां क्रिकेट प्रशंसकों ने खेल का उत्साहपूर्वक समर्थन किया है। अब उन्हें अपनी टीम का समर्थन करने का अवसर मिला है।
2019 में हमने माई11सर्कल को लॉन्च किया और आज यह बहुत ही कम समय में देश में सबसे लोकप्रिय फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफार्म के रूप में उभरा है। पिछले वर्ष हमने 100 प्रतिशत की वृद्धि देखी थी।
हमारी लोकप्रियता का एक सबसे बड़ा कारण विवेकी भारतीय क्रिकेट प्रशंसक से जुड़ने की हमारी क्षमता है, जहाँ हमारे अभियानों ने उनके उत्साह और कौशल का जश्न मनाया और पुरस्कृत किया। हमें विश्वास है कि यह साझेदारी पूरे भारत में लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के साथ हमारे जुड़ाव को और मजबूत करेगी।
बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगे। लखनऊ और अहमदाबाद लीग की दो नई टीमें हैं। लखनऊ फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर एंडी फ्लावर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को अपना मेंटर और विजय दहिया को सहायक कोच के रूप में चुना है।
आईपीएल 2022 के लिए 8 पुरानी टीमों ने 27 खिलाडिय़ों को रिटेन किया है। अब सबकी नज़र है कि लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें किन खिलाड़ियों को शामिल करती है। कई खिलाड़ियों पर इन दोनों टीमों की नजर होगी और IPL 2022 Mega Auction में इनको अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश होगी।