जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। जहां भाजपा कांग्रेस सरकार पर पुलिस की नाकामी का आरोप लगा रही है।
वहीं, पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी यह मानने को तैयार नहीं हैं, कि पंजाब पुलिस स्थिति का आकलन करने में विफल रही और प्रधानमंत्री के काफिले को उसी रास्ते से जाने की अनुमति दे दी, जहां प्रदर्शनकारियों ने पहले से रास्ता जाम किया था।
अब इस मामले पर दोनों तरफ से जमकर प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी लगातार इस पर अपनी सफाई दे रहे हैं लेकिन मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
यह भी पढ़ें : भारत में एक दिन में आए कोरोना के 90 हजार मामले, 325 की मौत
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला
यह भी पढ़ें : बिहार में इस शख्स ने ली कोरोना वैक्सीन की 11 डोज
ऐसे में पंजाब की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। अब जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस ने इसपर सीएम चरणजीत चन्नी जवाब तलब किया है। जानकारी मिल रही है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से बातचीत की है। सोनिया गांधी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चन्नी से बातचीत की है और मामले की पूरी जानकारी ली है। सोनिया गांधी ने सीएम चन्नी से बात की और कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए, जो भी जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और पूरे तरीके से बंदोबस्त किया जाना चाहिए। सोनिया ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं…
चन्नी ने भी सोनिया गांधी को घटना की पूरी जानकारी दी और बताया कि उन्होंने इसकी जांच कराने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही सोनिया ने कहा है कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा के मामले पर कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी ने भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच करा रहे हैैं और इसके लिए कमेटी भी बना दी गई है।
यह भी पढ़ें : PM security breach : बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द
यह भी पढ़ें : अब हिंदू महिलाओं के खिलाफ Telegram पर उगला जा रहा जहर