- सपा ने कसा तंज
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को लेकर बड़ी जानकारी सामना आ रही है। दरअसल लखनऊ पुलिस ने धनंजय सिंह को भगोड़ा बताया है लेकिन बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह खुलेआम कानून को चुनौती देते नज़र आ रहे।
जानकरी के मुताबिक धनंजय सिंह जौनपुर में खुलेआम लाव-लश्कर के साथ घूमते नज़र आ रहे है। इतना ही नहीं धनंजय सिंह करियांव प्रीमियर लीग मीरगंज के उद्घाटन भी करते दिखाई पड़ रहे है।
सोशल मीडिया पर धनंजय सिंह एक वीडियो भी सामना आ रहा जिसमें वो करियांव प्रीमियर लीग मीरगंज के उद्घाटन उद्घाटन समारोह में शामिल हुए और क्रिकेट खेलता नज़र आ रहे है। समाजवादी पार्टी ने धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए योगी सरकार को घेरा है।
समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि 25 हज़ार के इनामी माफिया धनंजय सिंह सत्ता के संरक्षण में मज़ा ले रहे हैं और डबल इंजन सरकार के बुलडोजर को इनका पता मालूम नहीं है।
भाजपा का काम ~ अपराधी सरेआम!
बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह. pic.twitter.com/VAEmbUiUEC
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 5, 2022
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी इस मामले को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते हुए धनंजय सिंह का क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपा का काम ~ अपराधी सरेआम! बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें। शहर के पुलिस कप्तान तो उनके लिए पिच बिछाए बैठे ही हैं और टीम कप्तान वो ख़ुद हैं ही… हो गए पूरे ग्यारह।
यह भी पढ़ें : अब संसद की कैंटीन में सस्ता खाना नहीं खा सकेंगे सांसद
यह भी पढ़ें : “तांडव” के विरोध की कहीं असली वजह ये तो नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : ऐसे लोगों को सियासत से बेदखल करने का वक्त है