जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गलवान घाटी में तिरंगे झंडे के साथ भारतीय सैनिकों की तस्वीर को ट्वीट करते हुए कहा है कि भारत में हमारा झंडा फहरता हुआ ही अच्छा लगता है।
बुधवार को ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने लिखा, ”भारत की पवित्र भूमि पर हमारा तिरंगा ही फहराता अच्छा लगता है।”
भारत की पवित्र भूमि पर हमारा तिरंगा ही फहराता अच्छा लगता है।#JaiHind #Galwan pic.twitter.com/NljDZiYLJx
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 5, 2022
मंगलवार को एक समाचार एजेंसी एएनआई ने गलवान घाटी की दो तस्वीरें ट्वीट की थीं जिसमें भारतीय सेना के जवान गलवान घाटी में झंडा फहराते दिख रहे हैं।
एजेंसी ने तस्वीर के साथ लिखा,”नए साल पर गलवान घाटी में भारतीय सेना के जवान।”
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के मिले 37,379 नए मामले, 124 की मौत
यह भी पढ़ें : दिल्ली के सीएम केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : प्रियंका गांधी ने इसलिए किया खुद को आइसोलेट
एजेंसी की ओर से जारी की गई तस्वीरों को रिट्वीट करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद प्रधान ने मंगलवार को लिखा कि गलवान पर’भारत का ही झंडा है।’
गलवान पर भारत का ही झंडा है।
चीनी प्रोपेगेंडा का समर्थन @RahulGandhi किस मजबूरी में करते हैं?
अपने हर रहस्यमयी विदेश दौरे पर राहुल जी भारत की संप्रभुता, अखंडता और देश के जवानों के शौर्य पर क्यों सवाल खड़े करने लगते हैं?
राहुल जी, चुप्पी तोड़ो। https://t.co/jwccIraX5f
— Dharmendra Pradhan (@dpradhanbjp) January 4, 2022
साथ ही विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने भी तस्वीर जारी करते हुए कहा था कि नए साल के मौके पर’भारतीय सेना के जवानों ने गलवान घाटी में तिरंगा लहराया।’
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गलवान घाटी में चीनी झंडा फहराए जाने की खबर आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया था।
यह भी पढ़ें : RTI से हुआ खुलासा : नाम बदलने में कौन है सबसे आगे-योगी या अखिलेश?
यह भी पढ़ें : चुनावी शोर में क्या है बहनजी की खामोशी का राज?
यह भी पढ़ें : एक मां का दर्द… बेटे की मौत पर भी खुश है लेकिन…
राहुल ने ट्वीट करके लिखा था, “अभी कुछ दिनों पहले हम 1971 में भारत की गौरवपूर्ण जीत को याद कर रहे थे। देश की सुरक्षा और विजय के लिए सूझ-बूझ व मजबूत फैसलों की जरूरत होती है। खोखले जुमलों से जीत नहीं मिलती!”
दरअसल, इस साल के पहले दिन यानी एक जनवरी को चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स द्वारा एक रिपोर्ट प्रकाशित की गई। रिपोर्ट में दावा किया गया गया कि नए साल के मौके पर गलवान घाटी में चीन का झंडा फहराया गया।