जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के बाद अब हेलीपोर्ट के निर्माण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. नोएडा के सेक्टर 151 ए में हेलीपोर्ट के लिए ज़मीन भी तय हो गई है. इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी किये जा रहे हैं. नौ एकड़ ज़मीन पर 43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस हेलीपोर्ट के निर्माण का काम अप्रैल के महीने में शुरू हो जायेगा.
नोएडा में हेलीपोर्ट बनने के बाद पांच हेलीकाप्टर के साथ हेलीकाप्टर सर्विस शुरू हो जायेगी. इस हेलीपोर्ट पर एयर एम्बुलेंस को उतारने की जगह बनाई जायेगी. एयर एमुलेंस की जगह बन जाने के बाद दिल्ली और गुडगाँव के अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले दूरदराज़ के मरीजों को आराम हो जायेगा.
इस हेलीपोर्ट पर बड़े हेलीकाप्टर की लैंडिंग का इंतजाम भी किया जायेगा ताकि वीआईपी मूवमेंट और इमरजेंसी के दौरान इस हेलीपोर्ट का इस्तेमाल किया जा सके. साथ ही साथ इस हेलीपोर्ट पर हेलीकाप्टर की मेंटीनेंस और ओवर हालिंग के लिए वर्कशाप भी बनाई जायेगी.
बताया गया है कि हेलीपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण 500 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जायेगा. यहाँ पर 15 मीटर ऊंचा एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर बनाया जायेगा. यहाँ पर फायर स्टेशन का निर्माण भी होगा. इस हेलीपोर्ट से सिर्फ दिन में ही उड़ान भरी जा सकेगी.
यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी की हत्या को जायज़ ठहराने वाले कालीचरण को नहीं मिली ज़मानत
यह भी पढ़ें : कई जज कोरोना पॉजिटिव, हाईकोर्ट ने सरकार से माँगी रिपोर्ट, मंगल से होगी वर्चुअल सुनवाई
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुँच गए कोरोना पॉजिटिव
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार