जुबिली स्पेशल डेस्क
पंजाब में विधानसभा चुनाव का कभी भी ऐलान हो सकता है लेकिन कांग्रेस में मचा रार खत्म होता नजर नहीं आ रहा। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सीएम चन्नी की मुश्किलें बढ़ाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे।
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर अलग-अलग रैलियों में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं दोनों की ओर से अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन भी सार्वजनिक तौर पर किया जा रहा है।
इस सबके चलते टिकट बंटवारे को लेकर टकराव की स्थिति पैदा हो गई है लेकिन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर खुलकर बात की है। चरणजीत सिंह चन्नी ने इस दौरान नवजोत सिंह सिद्धू के साथ उनके कैसे रिश्ते इसपर भी खुलकर बात की है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, मैंने सिद्धू साहब से कहा है, आप जहां भी जाएंगे मैं आपके साथ चलूंगा. उन्होंने (चन्नी) कहा कि मैं उनके (नवजोत सिंह सिद्धू) साथ काम करना जारी रखूंगा।
उन्होंने इस दौरान ये भी कहा कि मैं पार्टी के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं और रहूंगा. चन्नी ने ये भी कहा कि वो पार्टी के वफादार सिपाही हैं, पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगी वो उसे निभाते चलेंगे।
यह भी पढ़ें : पीयूष जैन के बाद अब सपा MLC के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा
यह भी पढ़ें : कोरोना : बीते 24 घंटे में संक्रमण के 16,764 मामले, ओमिक्रॉन के केस बढ़े
यह भी पढ़ें : कोरोना की चौथी लहर का पीक शायद निकल चुका है: दक्षिण अफ्रीका
#WATCH Responding to a question on relationship with Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu, CM Charanjit Singh Channi says, "I've told Sidhu sahab: jithe challeinga challangi tere naal, ticktan do lae layin. (I follow you wherever you will go). I'll continue to work with him." pic.twitter.com/dVyzF1Xctc
— ANI (@ANI) January 1, 2022
बटाला, बांगा, फगवाड़ा, सूनम, सनौर, मानसा, गुर हरसहाय समेत कई सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर पार्टी नेताओं के बीच मतभेद दिख रहे हैं। इसके अलावा फिरोजपुर ग्रामीण, बठिंडा ग्रामीण, करतारपुर, फिल्लौर, सुजानपुर जैसी सीटों पर भी टकराव की स्थिति है।