जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने नये साल का जश्न प्लान कर रहे लोगों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. सरकार की तरफ से साफ़ कर दिया गया है कि जश्न मनाने से किसी को भी रोका नहीं गया है लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन हर हाल में करना होगा लेकिन नये साल पर अपार्टमेंट्स की सोसायटी जो जश्न का आयोजन करती रही हैं वह इस साल ऐसा नहीं करें क्योंकि इससे संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है.
माल्स और होटलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए नया साल मनाया जाएगा लेकिन उसे इस तरह से खत्म करना होगा कि रात 11 बजे शुरू होने वाले कर्फ्यू से पहले लोग अपने घरों तक पहुँच जाएं.
माल्स और होटलों में कार्यक्रम की छूट इसलिए दी गई है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग नये साल पर खरीददारी करना चाहते हैं. रेस्टोरेंट में खाना चाहते हैं लोग नया साल मनाने जाएं, खरीददारी करें, रेस्टोरेंट में खाएं लेकिन 10 बजते-बजते अपने घरों की तरफ रवाना हो जाएं. जहाँ वह नये साल का जश्न मना रहे हों वहां पर दूरी का ध्यान रखें, मास्क लगाये रहें, ऐसा कोई भी काम न करें जिससे संक्रमित होने का खतरा पैदा हो.
यह भी पढ़ें : 28 IPS को प्रमोशन, 10 को मिला सेलेक्शन ग्रेड
यह भी पढ़ें : बाइक पर सारा अली खान को घुमा रहे थे विक्की कौशल, दर्ज हो गई FIR
यह भी पढ़ें : यूपी के मंत्री ने बताया JNU में चलता है सेक्स स्कैंडल
यह भी पढ़ें : पेट भरने के लिए अपने बच्चो को बेचने पर मजबूर हैं अफगानिस्तान के लोग
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …