जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव नज़दीक आता जा रहा है वैसे-वैसे मंत्रियों और नेताओं की बदज़बानी भी बढ़ती जा रही है. योगी सरकार में राज्यमंत्री ठाकुर रघुराज सिंह के विवादित बयान ने उत्तर प्रदेश की सियासत में उबाल ला दिया है. एक तरफ उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी को लेकर विवादित बातें कही हैं तो दूसरी तरफ दिल्ली की जवाहरलाल नेहरु यूनीवर्सिटी (जेएनयू) को लेकर बहुत शर्मनाक बयान दिया है.
रघुराज सिंह ने कहा है कि जेएनयू में सेक्स स्कैंडल चलता है. इसी वजह से वहां बड़े-बड़े लोग जाते हैं. वहां राहुल जाते हैं, दीपिका पादुकोण जाती हैं. वहां पर सारी देश विरोधी ताकतें इकट्ठा होती हैं. सारे कम्युनिस्ट और सारे देश विरोधी लोग वहां जाते हैं. आने वाले समय में इन देश विरोधी ताकतों को हम कुचल देंगे.
रघुराज सिंह ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी में हिन्दू छात्रों के लिए उर्दू अनिवार्य नहीं होनी चाहिए. हिन्दू छात्र हिन्दी जानते हैं इसलिए उनकी पढ़ाई हिन्दी में होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार इसे अल्पसंख्यक यूनीवर्सिटी बनाना चाहती थी जबकि यह हिन्दुस्तानी यूनीवर्सिटी बनेगी.
यह भी पढ़ें : पेट भरने के लिए अपने बच्चो को बेचने पर मजबूर हैं अफगानिस्तान के लोग
यह भी पढ़ें : 19 महीने में छानी 1000 गाँव की ख़ाक और ढूंढ निकाली अपनी बिछड़ी हुई लीला
यह भी पढ़ें : इस जेल में डांसर्स के अश्लील डांस से किया गया अपराधियों का मनोरंजन
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …