जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार सरकार ने सूबे में शराब बंदी कर रखी है लेकिन शराब पीने वालों को यह मुहैया हो ही जाती है. नये साल के जश्न में जब पूरा देश डूबा हुआ है तब पुलिस भी सक्रिय है और किसी वारदात की आशंका में होटलों की तलाशी में लगी है. बिहार की राजधानी पटना के ओयो होटल शुभयात्रा की तलाशी शुरू की तो एक कमरे में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ठहरे टूर एंड ट्रेवेल्स कंपनी के संचालक शराब पीते हुए पकड़े गए. डबल बेड पर शराब के साथ ही दो ग्लास रखे थे. लड़की ने शराब नहीं पी थी लेकिन युवक नशे में था. पुलिस ने युवक-युवती के साथ ही होटल के प्रबंधक को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामला पटना के शास्त्री नगर इलाके का है.
शास्त्रीनगर पुलिस ने होटल में शराब पीने के जुर्म में पकड़े गए युवक और युवती का मेडिकल कराया. लड़के के शराब पीने की पुष्टि भी हुई. लड़की ने शराब नहीं पी थी लेकिन पुलिस ने उस पर भी शराब रखने का केस बनाया है.
पुलिस का कहना है कि वह होटलों का रूटीन चेकअप कर रही है. इसी दौरान दोनों पकड़े गए हैं. पकड़े जाने के बाद दोनों ने पुलिस की काफी मान मनौव्वल की और छोड़ देने कला अनुरोध किया लेकिन पुलिस का कहना है कि जब राज्य में शराब बंदी की घोषणा की जा चुकी है उसके बाद भी इस तरह से शराब पिए जाने का क्रम जारी है. पुलिस ने शराब के साथ पकड़े जाने वाले किसी भी व्यक्ति को न छोड़ने का फैसला किया है क्योंकि एक व्यक्ति के भी पकड़े जाने का सन्देश पूरे राज्य में पहुँचता है.
यह भी पढ़ें : जबलपुर के डीएम के इस कदम से नौकरशाही में मच गया हड़कम्प
यह भी पढ़ें : पेट्रोल पम्प कर्मचारी ने पांच ही दिन में खर्च कर दी 35 लाख की रकम
यह भी पढ़ें : अदालत ने सुनाई उम्रकैद तो बलात्कार के दोषी ने जज पर फेंकी चप्पल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : मरते हुए कोरोना ने ओमिक्रान को यह क्यों समझाया कि …