Saturday - 26 October 2024 - 11:29 AM

कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ सरकार आमने-सामने

जुबिली न्यूज डेस्क

महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले धर्मगुरु कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सरकार में ठन गई है।

धर्मगुरु की गिरफ्तारी पर जहां मध्य प्रदेश सरकार ने आपत्ति जताई है, तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि न्याय में देरी नहीं होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुरुवार सुबह कालीचरण महाराज को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया था। अब एमपी सरकार ने धर्मगुरु की गिरफ्तारी के तरीके पर आपत्ति जताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए थी।

यह भी पढ़ें : कन्नौज में मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़े बीजेपी नेता, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें :  WHO ने कहा-ओमिक्रॉन और डेल्टा मिलकर ला रहे हैं दुनिया में ‘कोरोना की सुनामी’

यह भी पढ़ें : कालीचरण खजुराहो से गिरफ्तार, धर्म संसद में बापू पर की थी अमर्यादित टिप्पणी

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा कि ये अंतरराज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन है और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए था।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “हमें छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर आपत्ति है। ये अंतरराज्यीय प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को इस प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं करना चाहिए था। संघीय मर्यादाएं इसकी बिल्कुल अनुमति नहीं देती हैं। उन्हें सूचना देनी चाहिए थी। छत्तीसगढ़ सरकार चाहती तो उनको नोटिस देकर भी बुला सकती थी।”

गृह मंत्री मिश्र ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को कहा है कि वो तत्काल छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात करके अपना विरोध दर्ज कराएंऔर स्पष्टीकरण भी लें।

यह भी पढ़ें :  कन्नौज में मंच पर बैठने को लेकर आपस में ही भिड़े बीजेपी नेता, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें :  कोरोना : भारत में 24 घंटे में 13,000 से अधिक नए केस, ओमिक्रॉन के मामले हुए 961

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि न्याय में इतना विलंब नहीं होना चाहिए कि वो अन्याय लगने लगे।

सीएम ने ट्वीट कर लिखा है- बापू को गाली देकर, समाज मे विष वमन करके अगर किसी पाखंडी को लगता है कि वो अपने मंसूबों में कामयाब हो जाएंगे, तो उनका भ्रम है। उनके आका भी दोनों सुन लें। भारत और सनातन संस्कृति दोनों की आत्मा पर चोट करने की जो भी कोशिश करेगा, न संविधान उसे बख्शेगा, न जनता उन्हें स्वीकार करेगी।

पिछले दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित धर्म संसद में कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को गाली दी थी, जिसके बाद काफी विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव को UP रणजी टीम की कमान, टीम में लखनऊ के तीन खिलाड़ी

यह भी पढ़ें :  योगी सरकार ने अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com